The Lallantop

ये 12A सर्टिफिकेट क्या होता है, जो UAE में अक्षय की OMG 2 को मिला है

UAE में OMG 2 में सिर्फ एक कट लगवाया गया है.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का क्लैश 'गदर 2' से होने वाला है.

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को लेकर पिछले दिनों बहुत हो-हल्ला कटा था. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स और सीक्वेंन्स में बदलाव करवाए थे. जिसके बाद इसे इंडिया में A सर्टिफिकेट मिला था. A मतलब ''एडल्ट्स ओनली'. अक्षय की ये मूवी UAE में भी रिलीज़ होने वाली है. जिसे वहां 12A सर्टिफिकेट दिया गया है. क्या है इसका मतलब और फिल्म में क्या कुछ बदलवाया गया है, आइए जानते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को UAE में 12A सर्टिफिकेट दिया गया है. जिसका मतलब है कि मूवी को 12 साल की उम्र से ज़्यादा वर्ष के बच्चे देख सकते हैं. जबकि इंडिया में इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते. रिपोर्ट्स के मुताबिक UAE में OMG 2 में सिर्फ एक कट लगवाया गया है. जो कि एक न्यूड सीन बताया जा रहा है. इंडिया में सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 34 मॉडिफिकेशन करने का आदेश दिया था. बाद में 27 बदलाव करने के बाद इसे क्लियरेंस दी गई.

इंडिया में OMG 2 को A सर्टिफिकेट मिलने के एक दिन बाद इसे UAE में क्लियरेंस दी गई है. भारत में इस फिल्म में बहुत सारी चीज़ें बदली गई हैं. जैसे पहले अक्षय कुमार को भगवान शिव के रोल में दिखाया जाने वाला था, मगर अब उन्हें शिव के दूत की तरह दिखाया जाएगा. इसके अलावा भी बहुत सारे डायलॉग्स और विजुअल्स में कांट-छांट की गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक OMG 2 को इस साल जुलाई में सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था. कमेटी ने भरपूर समय लेकर इसे सर्टिफाई किया है. बोर्ड नहीं चाहता कि प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' जैसा हाल एक बार फिर हो और मूवी रिलीज़ होने के बाद लोग सेंसर बोर्ड को गालियां देने लगें. इसलिए बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.

खैर, फिल्म पर लौटें तो अक्षय के अलावा इस मूवी में पंकज त्रिपाठी भी काम कर रहे हैं. जो कांति नाम का किरदार निभा रहे हैं. यामी गौतम वकील के रोल में नज़र आएंगी. इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है.  OMG 2 11 अगस्त को थिएटर्स में लगेगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान का SRK यूनिवर्स फैन क्लब जवान को सुपरहिट करवाने में कसर नहीं छोड़ेगा

Advertisement

Advertisement