The Lallantop

सुनील गावस्कर के इस फैन को लोग अक्षय कुमार क्यों बुला रहे हैं?

सोशल मीडिया पर भयानक तरीके से वायरल हुआ पड़ा है ये आदमी.

Advertisement
post-main-image
अक्षय की तरह दिखने वाला कश्मीरी शख्स (बाईं तरफ), अक्षय कुमार (दाईं तरफ)
दुनिया में जब तक सोशल मीडिया रहेगा, ये वायरल होने की बीमारी बनी रहेगी. कभी 'हैलो फ्रेन्स चाय पीलो' कभी पैराग्लाइडिंग करने वाला व्यक्ति, तो कभी किसी स्टार की हमशक्ल. ताजा मामला बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ा है. हूबहू उनके जैसा दिखने वाला एक आदमी  मीडिया में छाया हुआ है. कब से? जब से एबीपी न्यूज के पत्रकार आशीष सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक कश्मीरी बुजुर्ग दिखाई दे रहा है और इस फोटो के कैप्शन में लिखा है-
"कश्मीर में सुनील गावस्कर के फैन माजिद मीर से मुलाकात हुई. वो रिलीजियसली हर रोज यही हैट पहनते हैं."

फिर क्या था, ये वाली फोटो देखकर इंटरनेट पर आग लग गई. और एमेजन की जंगलों में लगे आग की सी तेजी से फैलने लगी. क्योंकि उस शख्स की शक्ल बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से मिल रही है. और इस कदर मिल रही है कि लोग उसे अक्षय कुमार ही समझने लगे. कहते हैं दुनिया में एक जैसी शक्ल के सात लोग होते हैं. अक्षय कुमार जैसे दिखने वाले चार-पांच लोग तो मिल ही चुके हैं. इस हिसाब से आने वाले दिनों में वो इस फील्ड में भी पूरे बॉलीवुड को पीछे छोड़ देंगे.
ट्विटर पर बकर करने वालों की कमी तो है नहीं. कुछ ने इस पोस्ट में अक्षय कुमार को भी टैग कर दिया. तो कुछ यूजर्स इसी बहाने अक्षय कुमार की चुटकी भी ले ली. एक यूजर ने अक्षय से पूछा कि तस्वीर में दिख रहा इंसान क्या उनका जुड़वा भाई है? तो दूसरे ने कहा कि वह बुढ़े होकर इसी शख्स की तरह दिखेंगे. कुछ लोग तो इतने रियलिस्टिक मोड में चले गए कि उन्हें ये अक्षय की किसी फिल्म का लुक लगने लगा.
खैर, किसी स्टार के हमशक्ल होकर रातों-रात फेमस होने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऋतिक  रौशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और जॉन अब्राहम तक के हमशक्ल सोशल मीडिया पर फेमस हो चुके हैं. स्टार्स और उनके हमशक्लों की लिस्ट आप नीचे देखेंगे:
अभय देओल और द हल्क वाले मार्क रफैलो.
अभय देओल और 'द हल्क' वाले मार्क रफालो.

 
अजय देवगन और उनके जुड़वा भाई जैसे लगते एक युवक.
अजय देवगन और उनके जुड़वा भाई जैसे लगते एक युवक.

 
अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी पॉप सिंगर नाज़िया हसन.
अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी पॉप सिंगर नाज़िया हसन.

 
ऋतिक रोशन और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक वाले ब्रैडली कूपर.
ऋतिक रौशन और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक वाले ब्रैडली कूपर.

 
जॉन अब्राहम ब्रिटिश लेखक और ब्रॉडकास्टर मुबाशीर मलिक के साथ.
जॉन अब्राहम ब्रिटिश लेखक और ब्रॉडकास्टर मुबाशीर मलिक के साथ.

 
सफ़ेद शर्ट में जुनैद हैं, जो कश्मीर यूनिवर्सिटी से MBA कर रहे हैं
सफ़ेद शर्ट में  रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद, जो कश्मीर यूनिवर्सिटी से MBA कर रहे हैं.

 
सैफ अली खान और पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी.
सैफ अली खान और पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी.

 
सलमान के साथ नजीम खान जो काबुल से हैं, दिल्ली में रहते हैं.
सलमान के साथ नजीम खान जो काबुल से हैं लेकिन रहते दिल्ली में हैं.

 
संजू बाबा और नामी फ्रेंच एक्टर जॉन रेनो.
संजू बाबा और नामी फ्रेंच एक्टर जॉन रेनो.

 
बताया जाता है कि ये सज्जन समोसे तलते हैं.
बताया जाता है कि ये सज्जन समोसे तलते हैं. कंफ्यूज़ न होइए बाएं वाले भाई साहब की बात हो रही है. दाहिने तो ओरिजिनल शाहरुख हैं.

 
सोनाक्षी और उनकी फैन बाला प्रिया मुखर्जी.
सोनाक्षी और उनकी फैन बाला प्रिया मुखर्जी.



देखें वीडियो : हर्शेल गिब्स ने आलिया भट्ट को नहीं पहचाना, आलिया ने जवाब दे दिया

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement