"कश्मीर में सुनील गावस्कर के फैन माजिद मीर से मुलाकात हुई. वो रिलीजियसली हर रोज यही हैट पहनते हैं."
फिर क्या था, ये वाली फोटो देखकर इंटरनेट पर आग लग गई. और एमेजन की जंगलों में लगे आग की सी तेजी से फैलने लगी. क्योंकि उस शख्स की शक्ल बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से मिल रही है. और इस कदर मिल रही है कि लोग उसे अक्षय कुमार ही समझने लगे. कहते हैं दुनिया में एक जैसी शक्ल के सात लोग होते हैं. अक्षय कुमार जैसे दिखने वाले चार-पांच लोग तो मिल ही चुके हैं. इस हिसाब से आने वाले दिनों में वो इस फील्ड में भी पूरे बॉलीवुड को पीछे छोड़ देंगे.
ट्विटर पर बकर करने वालों की कमी तो है नहीं. कुछ ने इस पोस्ट में अक्षय कुमार को भी टैग कर दिया. तो कुछ यूजर्स इसी बहाने अक्षय कुमार की चुटकी भी ले ली. एक यूजर ने अक्षय से पूछा कि तस्वीर में दिख रहा इंसान क्या उनका जुड़वा भाई है? तो दूसरे ने कहा कि वह बुढ़े होकर इसी शख्स की तरह दिखेंगे. कुछ लोग तो इतने रियलिस्टिक मोड में चले गए कि उन्हें ये अक्षय की किसी फिल्म का लुक लगने लगा.
खैर, किसी स्टार के हमशक्ल होकर रातों-रात फेमस होने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऋतिक रौशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और जॉन अब्राहम तक के हमशक्ल सोशल मीडिया पर फेमस हो चुके हैं. स्टार्स और उनके हमशक्लों की लिस्ट आप नीचे देखेंगे:

अभय देओल और 'द हल्क' वाले मार्क रफालो.

अजय देवगन और उनके जुड़वा भाई जैसे लगते एक युवक.

अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी पॉप सिंगर नाज़िया हसन.

ऋतिक रौशन और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक वाले ब्रैडली कूपर.

जॉन अब्राहम ब्रिटिश लेखक और ब्रॉडकास्टर मुबाशीर मलिक के साथ.

सफ़ेद शर्ट में रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद, जो कश्मीर यूनिवर्सिटी से MBA कर रहे हैं.

सैफ अली खान और पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी.

सलमान के साथ नजीम खान जो काबुल से हैं लेकिन रहते दिल्ली में हैं.

संजू बाबा और नामी फ्रेंच एक्टर जॉन रेनो.

बताया जाता है कि ये सज्जन समोसे तलते हैं. कंफ्यूज़ न होइए बाएं वाले भाई साहब की बात हो रही है. दाहिने तो ओरिजिनल शाहरुख हैं.

सोनाक्षी और उनकी फैन बाला प्रिया मुखर्जी.
देखें वीडियो : हर्शेल गिब्स ने आलिया भट्ट को नहीं पहचाना, आलिया ने जवाब दे दिया













.webp)





.webp)




