The Lallantop

अक्षय अगली फिल्म में बनेंगे एयर फोर्स ऑफिसर, पिक्चर की शूटिंग शुरू

ये बड़े स्केल पर बन रही हवाई एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. एक शेड्यूल की शूटिंग निपट चुकी है.

post-main-image
दो अलग-अलग मौकोें पर अक्षय कुमार.

2023 में अब तक Akshay Kumar की सिर्फ एक फिल्म रिलीज़ हुई है. Selfiee, जो कि बुरी पिटी. Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan जैसे सुपरस्टार्स ने पिटी फिल्मों के बाद अपने भविष्य पर विचार करने के लिए ब्रेक लिया. मगर अक्षय कुमार इस मूड में बिल्कुल नहीं हैं. उनकी पिछली पांच फिल्में फ्लॉप रही हैं. बावजूद इसके उन्होंने Bade Miyan Chote Miyan की शूटिंग पूरी कर ली. उसके बाद एक नई फिल्म Sky Force पर काम शुरू कर दिया.

अक्षय कुमार ने दिनेश विजन की प्रोडक्शन कंपनी Maddock फिल्म्स के साथ एक पिक्चर कर रहे हैं. ये हवाई एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. असल घटनाओं से प्रेरित फिल्म. पीपिंगमून डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने 9 मई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा भी हो चुका है. ये मुंबई के स्टूडियो में शूट होने वाला 6 दिनों का छोटा सा शेड्यूल था. इसमें अक्षय के साथ अन्य कास्ट ने भी हिस्सा लिया. फिल्म की पुरजोर शूटिंग आने वाले महीनों में शुरू होगी.

इस महीने अक्षय कुमार, धर्मा प्रोडक्शन में बन रही C.शंकरन बायोपिक के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग पूरी करेंगे. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि 'स्काय फोर्स' की मेन शूटिंग अगले महीने यानी जून में शुरू होगी. अक्टूबर तक इस फिल्म की शूटिंग निपटाने की तैयारी है. ये बड़े स्केल पर बनने वाली फिल्म है. इसे चार महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में बने एयरबेस पर शूट किया जाएगा. जैसे गुजराज, पंजाब, राजस्थान और असम. इस फिल्म में अक्षय एक एयर फोर्स ऑफिसर का रोल कर रहे हैं.

अचानक से एयफोर्स वाली फिल्मों की हवा चल निकली है. अक्षय पहले ही 'सोरारई पोट्रू' रीमेक में काम कर रहे हैं. ऋतिक रौशन की 'फाइटर' आ रही है. और अब अक्षय की नई फिल्म 'स्काय फोर्स'. इस फिल्म को 'रनवे 34' और 'भोला' जैसी फिल्में लिख चुके संदीप केवलानी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये बतौर डायरेक्टर संदीप की पहली फिल्म होगी. इसे मैडॉक फिल्म्स के साथ जियो स्टूडियोज़ और अमर कौशिक मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म कब तक रिलीज़ होगी, ये अभी तय नहीं है.

2024 में अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज़ के लिए लाइन्ड-अप हैं. 'सोरारई पोट्रू' 1 सितंबर को सिनेमाघरों में लग सकती है. उसके बाद OMG 2 आएगी. उसके बाद 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' आएगी, जिसे पहले 'कैप्सुल गिल'नाम से बुलाया जा रहा था. सी. शंकरन बायोपिक भी अगले साल रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. फिर ईद 2024 पर 'बड़े मियां छोटे मियां' आएगी. उसके बाद स्काय फोर्स. इन सब फिल्मों के अलावा उनके खाते में ‘हेरा फेरी 3’ भी है. मगर वो पिक्चर फंसी हुई है.  

वीडियो: 'हेरा फेरी 3' के लिए अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ प्रोमो शूट पर भी परेश रावल ने बात की