The Lallantop

कॉन्सर्ट में अफरा-तफरी पर ए आर रहमान ने क्या बयान दिया?

चेन्नई में हुए 10 सितम्बर को हुए ए आर रहमान के कॉन्सर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, भगदड़ की नौबत आ गई थी.

Advertisement
post-main-image
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िरोज़ नडियाडवाला 'वेलकम 2' के क्रू मेंबर्स का पेमेंट क्लियर नहीं किया

नीचे पढ़िए सिनेमा जगत से जुड़े तमाम अपडेट्स.

Advertisement

# अक्षय कुमार की 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग रुकी

हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू जंगल' की रिलीज़ डेट अनाउंस की गई है. लेकिन अब FWICE ने अक्षय कुमार और बाकी एक्टर्स से फिल्म की शूटिंग ना करने की अपील की है. कोईमोई में छपी रिपोर्ट के अनुसार फ़िरोज़ नडियाडवाला ने अभी तक 'वेलकम 2' के क्रू मेंबर्स और टेक्निशियंस का पेमेंट क्लियर नहीं किया है.

Advertisement

# TIFF में दिखाई जाएगी श्याम बेनेगल की 'मुजीब'

श्याम बेनेगल की फिल्म Mujib: The Making of a Nation को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 13 सितंबर को प्रीमियर किया जाएगा. ये बांग्लादेशी लीडर शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक है.

# 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का गाना 'हांजी' आ गया है

Advertisement

भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का गाना आ गया है. ये एक पार्टी सॉन्ग है. इसमें भूमि के साथ शहनाज़ गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी, करन कुंद्रा और गौतमिक नज़र आ रहे हैं.

# 'जवान' की सफलता पर अक्षय ने दी शाहरुख़ को बधाई

अक्षय कुमार ने 'जवान' की सफलता के बाद शाहरुख़ खान को बधाई दी है. शाहरुख ने भी बड़े प्यार से उसका जवाब देते हुए लिखा, 'आपने दुआ मांगी ना हम सबके लिए, तो कैसे खाली जाएगी'. आपको शुभकामनाएं. आप स्वस्थ रहें खिलाड़ी! बहुत सारा प्यार'

# कॉन्सर्ट में अफरा-तफरी पर ए.आर. रहमान का बयान

10 सितंबर को ए. आर. रहमान के चेन्नई में हुए कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई. इस घटनाक्रम पर बात करते हुए रहमान ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वो उससे बहुत परेशान और डिस्टर्ब हैं. वो अपनी इस गलती को सुधारने की कोशिश करेंगे.

# 'पुराटन' में नज़र आएंगी शर्मीला टैगोर और रितुपर्णा सेनगुप्ता

शर्मीला टैगोर और रितुपर्णा सेनगुप्ता डायरेक्टर सुमन घोष की बंगाली फिल्म 'पुराटन' में नज़र आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुराटन' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement