The Lallantop

अक्षय कुमार ने पिटती फिल्मों और काम की आलोचना पर कहा- 'ये चीज़ें बहुत प्रभावित करती हैं'

अक्षय ने कहा कि फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ही उनके जैसे लोगों को 'बनाती और बिगाड़ती है'.

Advertisement
post-main-image
एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान अक्षय कुमार.

Akshay Kumar की पिछली पांच फिल्में नहीं चली हैं. मगर अक्षय एक के बाद एक फिल्में करते रहते हैं. ऐसे में होता ये है कि जब तक पिछली फिल्म बनकर रिलीज़ हुई, फ्लॉप मानी गई, तब तक उनकी दो और फिल्में बनकर तैयार हो चुकी होती हैं. मान लीजिए अक्षय की Bachchhan Paandey पिटी. इस फिल्म से उन्हें जो सीख मिली, वो अपनी अगली फिल्म पर लागू नहीं कर पाए. क्योंकि तब तक उनकी Samrat Prithviraj और Raksha Bandhan जैसी फिल्में बनकर तैयार हो चुकी थीं. इसलिए बैक टु बैक फिल्में असफल रहीं. हालिया इंटरव्यू में अक्षय से इस बाबत पूछा गया कि ये चीज़ें उन्हें प्रभावित करती हैं क्या.

Advertisement

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपना क्लोदिंग ब्रांड Force IX लॉन्च किया है. इसी के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बातचीत की. क्लोदिंग ब्रांड शुरू करना, तो साइड बिज़नेस है. अक्षय का मेन काम तो फिल्में ही बनाना है. इसलिए उनकी फिल्मों पर बात हुई. उनसे सवाल पूछा गया कि उनके काम को लेकर जो आलोचना होती है, क्या उससे वो प्रभावित होते हैं. इस पर अक्षय ने कहा-

“मेरे जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. मगर एक चीज़ कॉमन रही है. अगर सबकुछ ठीक चल रहा है, तो तारीफ ही तारीफ होती है. मगर जैसे ही मामला बिगड़ता है, इतनी ज़्यादा आलोचना शुरू हो जाती है कि आप कल्पना नहीं कर सकते. मैं भी एक इंसान हूं. जब कुछ अच्छा होता, तो अच्छा महसूस होता. बुरे के टाइम बुरा लगता है. मगर मुझे अपनी तेजी से मूव ऑन करने की क्षमता पर बड़ा गर्व होता है. जो चीज़ मुझे लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, वो है मेरी इच्छाशक्ति. जो आज भी बिल्कुल वैसी ही है, जैसी मेरे करियर के शुरुआत में थी. मुझे काम करना अच्छा लगता है. आपको आगे बढ़ते रहना होता है. और कोई रास्ता नहीं है. कुछ ऊपरी शक्तियां हैं, जो सबकुछ देखती हैं. और आपकी ईमानदार मेहनत का फल आपको देती हैं. मैं चीज़ों से इसी तरह डील करता हूं.”

Advertisement

इसी इंटरव्यू में अक्षय से उनकी फिल्मों के आर्थिक पक्ष पर बात की गई. उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की है. क्या अक्षय कुमार को उनकी फिल्मों की असफलता परेशान करती है? इसके जवाब में अक्षय कुमार ने कहा-

"बिल्कुल करती है. हम बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के आधार पर ही बनते-बिगड़ते हैं. उन्हीं को हिट या फ्लॉप कहते हैं. दर्शक हमें बताते हैं कि हम कब सही और कब गलत जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस नंबर्स से यही बात पता चलती है. अगर कोई फिल्म नहीं चलती, तो उसका मतलब है कि लोग उसे देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं आए. जिसका तात्पर्य ये है कि वो उस फिल्म से जुड़ाव नहीं महूसस कर पाए. और इसका मतलब ये है कि आपके काम में बदलाव करने का वक्त आ गया है. मुझे लगता है कि हम इंडस्ट्री के तौर पर वही करने की कोशिश कर रहे हैं." 

हालांकि अक्षय ने दी लल्लनटॉप के साथ हुए इंटरव्यू में इससे उलट बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ये सारी चीज़ें उन्हें प्रभावित नहीं करती. हालांकि ये 'रक्षा बंधन' की रिलीज़ के वक्त की बात है. उसके बाद भी अक्षय की दो फिल्में 'राम सेतु' और 'सेल्फी' बुरी तरह फ्लॉप हुईं. हो सकता है, इसके बाद अक्षय के सोचने-समझने का तरीका बदला हो.

Advertisement

ख़ैर, अब भी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार बैठी हैं. सबसे पहले आएगी OMG 2. ये फिल्म 11 अगस्त को 'गदर 2' और 'एनिमल' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. उसके बाद 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' आ रही है. जो कि 5 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. फिर अली अब्बास ज़फर डायरेक्टेड 'बड़े मियां छोटे मियां' कतार में है. इसमें अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी काम कर रहे हैं. ये फिल्म 2024 में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. इसके अलावा अक्षय 'सोरारई पोट्रू' के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही सी. शंकरन की बायोपिक भी है. जो कि 2024 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है. 

वीडियो: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, सारा को लेकर फिल्में बना रही है.

Advertisement