Akshay Kumar हाल ही में Sky Force में दिखाई दिए हैं. सालों बाद अक्षय की किसी फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. हालांकि इस पिक्चर को ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में नहीं रख सकते. मगर फिर भी अक्षय के करियर के सूखे को खत्म करने वाली फिल्म कह सकते हैं. रिसेंटली स्काई फोर्स के डायरेक्टर Sandeep Kewlani ने अक्षय की लगातार फ्लॉप फिल्मों पर बात की. उन्होंने कहा कि 'स्काई फोर्स' के बाद उनकी लाइफ बदल गई है.
अक्षय के लगातार फ्लॉप फिल्में देने पर बोले डायरेक्टर, शाहरुख खान की भी तो...
Akshay Kumar की Sky Force के डायरेक्टर ने फिल्म के Fighter से होने वाली तुलना पर क्या कहा?
.webp?width=360)
फ्री प्रेस जर्नल से की गई बातचीत में संदीप ने कहा कि फिल्म की रिलीज़ के वक्त वो थोड़ा चिंतित ज़रूर थे मगर अब वो खुश हैं कि 'स्काई फोर्स' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. संदीप ने कहा,
''मुझे अभी भी कुछ समझ नहीं आ रहा है. जब आप तीन साल से ज़्यादा किसी एक ही प्रोजेक्ट पर काम करते हैं फिर वो फिल्म रिलीज़ होती है तो आपको नहीं पता उसे कैसा रिएक्शन मिलेगा. लोग क्रिटिसाइज़ करेंगे या पसंद करेंगे. तो ये बहुत अलग अनुभव था. मैं अब खुश हूं और लोगों का रिएक्शन देखकर बहुत खुश हूं कि लोग पिक्चर को पसंद कर रहे हैं. मैं इस बात के लिए भी खुश हूं कि इस फिल्म का सफर खत्म हुआ. अब मैं किसी और कहानी के सफर पर निकलूंगा.''
जब संदीप से पूछा गया कि 'स्काई फोर्स' से पहले अक्षय कुमार की ज़्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. तो क्या बतौर डायरेक्टर उनके ऊपर कोई दबाव था कि उन्हें हिट फिल्म ही बनानी है, इस सवाल पर संदीप बोले,
''हमें कहानी पर विश्वास था और अक्षय सर सर ने जो रोल किया था वो उन पर बिल्कुल सूट करता था. तो हमें पता था कि हम अच्छी फिल्म बना रहे हैं. वो वैसी ही बन रही थी जैसी हम बनाना चाहते थे. अक्षय सर इस इंडस्ट्री में 30 सालों से हैं. तो किसी भी स्टार को बस एक फ्राइडे चाहिए होता है और वो वापसी कर लेता है. यहां तक की शाहरुख खान सर की भी फिल्में तीन सालों तक नहीं चली थीं. मगर फिर 'पठान' आई और हिट हो गई. तो जब एक्टर को सही फिल्म मिलती है तो वो चलती ही है.''
'स्काई फोर्स' के फाइटर से होने वाली तुलना पर भी संदीप ने बात की. कहा,
''हमने 'स्काई फोर्स' की शूटिंग 2023 से शुरू की थी. तो जब 'फाइटर' रिलीज़ हुई तो हम ऑलरेडी 50 से 60 प्रतिशत की शूटिंग पूरी कर चुके थे. फिर जब हमने 'फाइटर' देखी तो राहत की सांस ली की ये हमारी फिल्म 'फाइटर' से अलग है. सिद्धार्थ आनंद मेरे और अभिषेक के पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक हैं. वो सीनियर हैं मैं उनके काम का फैन हूं. तो 'फाइटर' देखने के बाद हम मोटिवेट हुए और हमें पता था कि हमारी फिल्म अलग है. अगर आप ये कहेंगे की दोनों ही फिल्में 'फाइटर' जेट्स पर हैं, हां तो इससे इंकार नहीं किया जा सकता. लेकिन 'टॉप गन' भी तो इसी थीम पर आधारित थी. कई और फिल्में भी जेट्स पर आधारित हैं.''
ख़ैर, 'स्काई फोर्स' की बात करें तो इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने अपना डेब्यू किया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिनों में पिक्चर ने 106 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हमने 'स्काई फोर्स' का रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: अक्षय कुमारी की 'केसरी चेप्टर 2' के पोस्टपोन होने से पूरी इंडस्ट्री हिल गई!