'सतरंगी रे' की स्टारकास्ट.
इन दिनों सबसे ज़्यादा चर्चा में कोई एक्टर हैं, तो वो हैं अक्षय कुमार.
पहले अपनी सातवीं फिल्म साइन करने के चलते. फिर ट्रांसजेंडर्स के लिए बन रही बिल्डिंग के वास्ते
डेढ़ करोड़ रुपए दान करने के चलते. इन सब के तुरंत बाद उनकी मूवी '
सूर्यवंशी' का ट्रेलर आ गया. ये ट्रेलर इस वक्त तक यूट्यूब में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.
और अब अक्षय फिर खबरों में हैं अपनी मूवी ‘अतरंगी रे’ के चलते. ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. 07 मार्च से.
आपको ‘अतरंगी रे’ और 2013 में आई ‘रांझणा’ में काफी चीज़ें कॉमन लगेंगी. जैसे एक्टर धनुष, शहर-ए-बनारस, एआर रहमान का म्यूज़िक, हिमांशु शर्मा की स्टोरी और आनंद एल. रॉय का डायरेक्शन. आप पूछेंगे कि नया क्या है? तो नए हैं
अक्षय कुमार, सारा अली खान और इस मूवी की नॉन-लीनियर स्टोरी. अब मूवी की स्टार कास्ट, क्रू और प्रोडक्शन के बारे में बेसिक जानकारी के बाद, चलिए अब इस मूवी के नाम की बात कर ली जाए. ‘अतरंगी रे’. तो दोस्तों, ‘अतरंगी’ दरअसल एक 'कोलोक्वियल' शब्द है. और मुंबई में सबसे ज़्यादा चलन में है.
# कोलोक्वियल वर्ड्स Colloquial (कोलोक्वियल) शब्द वो होते हैं, जो आम बोल-चाल में तो धड़ल्ले से यूज़ होते हैं, लेकिन इन शब्दों को फॉर्मल कम्युनिकेशन, यानी औपचारिक बोलचाल में आप नदारद पाएंगे. यानी ऑफिशियल मेल लिखने के दौरान या किसी का इंटरव्यू लेने के दौरान आप किसी को ‘अतरंगी’ लिखते या बोलते नहीं सुनेंगे. साथ ही ये कोलोक्वियल वर्ड्स आपको डिक्शनरी में भी नहीं मिलेंगे. हां, धीरे-धीरे अगर स्वीकार्यता बढ़े, तो हो सकता है कि कोई कोलोक्वियल शब्द डिक्शनरी में जगह पा जाए. लेकिन फिर अब ये शब्द कोलोक्वियल नहीं रहा. और यूं फिर इसे फॉर्मल कम्युनिकेशन में भी जगह मिलना शुरू हो जाएगी. 'अतरंगी' सरीखे ही कुछ और कोलोक्वियल वर्ड्स हैं- भौकाल, लल्लनटॉप, भैरंट, Slay, भिडू. अब कोलोक्वियल शब्दों के साथ दो दिक्कतें हैं-
# 1. इनकी etymology (व्युत्पत्ति) जानना मुश्किल है. व्युत्पत्ति बोले तो, ये आए कहां से. # 2. साथ ही, कई बार एक ही कोलोक्वियल शब्द के अलग-अलग संदर्भ में अलग-अलग मतलब हो जाते हैं.
# क्या मतलब है अतरंगी का, कहां-कहां यूज़ हुआ है 'अतरंगी' शब्द बॉलीवुड में एक बार पहले भी यूज़ हो चुका है. ‘वज़ीर’ मूवी के एक गीत- अतरंगी यारी में. इसे गाया था फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन ने.
तब इस शब्द का अर्थ बताने का प्रयास करते हुए अमिताभ ने ट्वीट किया था-
मुझसे कई लोग अतरंगी शब्द का अर्थ जानना चाह रहे हैं. सुधीर ने बड़ा अच्छा अर्थ बताया, ‘मन और अंग का तरंग’.
अब ये जो अतरंगी का अर्थ, अमिताभ बच्चन या सुधीर ने बताया है, उसमें व्याकरण 'की' ग़लती को नज़रंदाज़ भी कर दें, तो भी वो एक ‘मेड अप’ अर्थ है. मतलब अपने-आप गढ़ा हुआ. वैसे ही, जैसे ‘डिक्टेटर’ मूवी में ‘लदीस वशरू’ मेड अप नाम था.
तो इसका वास्तविक अर्थ क्या है?
असाधारण, अगर पॉजिटिव सेंस में यूज़ हुआ तो. सनकी, अगर नेगटिव सेंस में यूज़ हुआ तो.
और अगर इसकी जड़ खोजने की बात करें, तो लोगों ने इसके संधि-विच्छेद से इसकी Etymology (व्युत्पत्ति) जानने की कोशिश की है. जैसे- अ+तरंगी, अति+रंगी वगैरह. लेकिन सबसे सटीक बैठता है अट+रंगी. मराठी में अट को आठ के रेफरेंस में यूज़ किया जाता है. यूं अतरंगी का अर्थ हुआ आठवां रंग. अब आप कहेंगे, रंग तो सात ही होते हैं. यही तो बात है.
ये आठवां रंग, काफ्का का काफ़्काएस्क है. वो एक दिन उठा और उसने देखा कि वो एक बड़ा-सा कीड़ा हो गया है. ये आठवां रंग, मार्केज़ का जादुई यथार्थवाद है. हंड्रेड इयर्स ऑफ़ सोलिट्यूड. ये आठवां रंग, न अल्ट्रावायलेट है, न इन्फ्रारेड. ये आउट ऑफ़ दी बॉक्स, आउट ऑफ़ दी वर्ल्ड है. ये आठवां रंग, यही तो 'अतरंगी' है.
और इसलिए ही मूवी का नाम गुलज़ार के गीत 'सतरंगी रे' की तर्ज़ पर 'अतरंगी रे' है. एक और सुर... एक और रंग...
वीडियो देखें: 'संदीप और पिंकी फरार' ट्रेलर- परिणीति और अर्जुन के इस फिल्म की 5 बातें जानिए-