साल 2009 से 2016 के बीच Akshay Kumar ने कई फिल्मों में काम किया. इनमें से कुछ तो बड़ी हिट हुईं. मगर अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं. ऐसे ही एक फिल्म थी 8X10 Tavseer. 2009 में आई उस मूवी का कॉन्सेप्ट तो बढ़िया था. मगर सिनेमाघरों में लोगों ने उसे बिल्कुल ही नकार दिया. फिल्म को Dor, Dhol, Firaaq और Malaamaal Weekly जैसी मूवीज़ बनाने वाले Shailendra Singh ने प्रोड्यूस किया था. मगर अक्षय की मूवी से उन्हें 85 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने अक्षय को लेकर उनकी राय हमेशा के लिए बदल दी. इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.
अक्षय कुमार ने प्रोड्यूसर को 85 करोड़ रुपये का नुकसान करवाया, एक पैसा वापस नहीं दिया
अक्षय कुमार की फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा कि वो पहले बिजनेसमैन हैं. बाद में एक्टर. वो फिल्म बनने के दौरान अपनी फीस बढ़ाते रहते हैं.


सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में शैलेन्द्र सिंह ने अक्षय कुमार के साथ अपने इक्वेशन पर बात की है. उन्होंने बताया कि अक्षय एक बहुत ही प्यारे इंसान थे. दोनों पहले साथ में स्पोर्ट्स खेला करते थे. इसलिए जब उन्हें साथ मूवी बनाने का मौका मिला, तो दोनों फौरन तैयार हो गए. शैलेन्द्र बताते हैं कि पहले इस मूवी का बजट 30-35 करोड़ रुपये के बीच का था. तब इसे मुन्नार में शूट किया जाना था. मगर अक्षय उसे अपने शेड्यूल के हिसाब से रीलोकेट करने लगे. ऐसे में उन्हें भारत के मुन्नार से कैनडा के कैलगरी जाना पड़ा. फिर वहां से वो साउथ अफ्रीका गए. फिर वहां से मजबूरन उन्हें उन्हें कई अन्य जाना पड़ा था. जिससे फिल्म का बजट काफी बढ़ गया. ये '8X10 तस्वीर' फिल्म की शूटिंग की बात है.
खैर, वो मूवी बनी. रिलीज़ हुई और बुरी तरह फ्लॉप भी हो गई. ऐसे में शैलेन्द्र ने अक्षय को उनकी फीस का एक हिस्सा लौटाने को कहा. मगर वो इसके लिए तैयार नहीं हुए. शैलेन्द्र बताते हैं,
"मैंने अक्षय से कहा-'भाई, तुम्हारी फिल्म देखने कोई नहीं आया. इसकी थोड़ी ज़िम्मेदारी तुम्हें भी लेनी चाहिए. क्योंकि इस फिल्म के लिए तुमने मुझसे बहुत ज़्यादा पैसे लिए थे'. मगर मुझे कुछ भी वापस नहीं मिला और इस वजह से मैंने उनके साथ फिल्में बनाना बंद कर दिया."
शैलेन्द्र ने अक्षय को मनी माइंडेड इंसान बताया है. वो कहते हैं,
"अक्षय बहुत अच्छे और सपोर्टिंग इंसान हैं. लेकिन पैसों के मामले में वो काफ़ी सोच-समझकर चलते हैं. उनकी एक तय रणनीति होती है. पहले वो आपसे 15 करोड़ रुपये लेंगे. फिर बात 21 करोड़ तक पहुंचेगी. फिर 21 से 27 करोड़ हो जाएगा. उसके बाद वो अपना लकी नंबर 9 की बात करेंगे. फिर वो 33 करोड़ कहेंगे और फिर बड़ी आसानी से रकम 36 करोड़ तक पहुंच जाएगी. वो बिजनेस करना जानते हैं. वो पहले बिजनेसमैन हैं. फिर एक्टर. उन्होंने तो जम्बो फिल्म के एक गाने पर डांस करने के लिए भी मुझसे 9 करोड़ रुपये लिए थे."
जहां तक '8X10 तस्वीर' की बात है, उस मूवी को नागेश कूकूनूर ने लिखा और डायरेक्ट किया था. अक्षय के अलावा इसमें आयशा टाकिया, शर्मिला टैगोर, जावेद जाफ़री और गिरीश कर्नाड ने भी काम किया था. फिल्म में अक्षय ने एक ऐसे फॉरेस्ट रेंजर का रोल किया था, जो किसी भी फ़ोटो के अंदर जा सकता था. यही नहीं, वो उस फ़ोटो में दिख रहे शख्स के नज़रिए से उन घटनाओं को दोबारा जी सकता था. जैसा कि हमने पहले बताया, इसका कॉन्सेप्ट अच्छा था. मगर खराब मार्केटिंग, कमजोर साउंडट्रैक, और 'फास्ट एंड फ्यूरस' से हुए क्लैश ने फिल्म को भारी नुकसान करवा दिया.
वीडियो: अक्षय कुमार ने filmfare के मंच से युवा एक्टर्स को क्या सलाह दी, करन जोहर क्यों नाराज हुए?





















