The Lallantop

अजय देवगन वाली 'दृश्यम 3' पर आया ये बड़ा अपडेट सुन, फैन्स उछल पड़ेंगे

Drishyam 3 को शुरू करने से पहले Ajay Devgn अपनी इन चार फिल्मों से फारिग हो जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन इन दिनों 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग कर रहे हैं.

बीते दिनों Mohanlal ने Drishyam 3 अनाउंस कर दी. जिसपर जल्द काम चालू होगा. इसी के बाद अब Ajay Devgn वाली Drishyam 3 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. रिपोर्ट्स हैं कि अजय इसी साल से अपनी सबसे फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्म सीरीज़ 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट पर काम शुरू कर देंगे. ये 'दृश्यम 2' का ही सीक्वल होगी. खबर है कि इसे Abhishek Pathak ही डायरेक्ट करेंगे. जिन्होंने साल 2022 में आई 'दृश्यम 2' बनाई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अजय देवगन अभी कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. वो कई फिल्मों पर एक साथ काम कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 'दृश्यम 3' की स्क्रिप्ट भी सुनी और अब जल्द ही इसपर काम करने के लिए उत्साहित हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अगस्त महीने से अजय 'दृश्यम 3' की शूटिंग चालू कर देंगे. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

''अजय देवगन इस वक्त अपनी दूसरी फिल्मों के लिए कमिटेड हैं. वो जुलाई-अगस्त तक व्यस्त हैं. मगर वो 'दृश्यम 3' को प्राथमिकता देना चाहते हैं. कुछ हफ्तों पहले अभिषेक पाठक और फिल्म के राइटर्स अजय को 'दृश्यम 3' का नरेशन सुनाने गए थे. फिल्म का स्क्रीनप्ले, ट्विस्ट एंड टर्न अजय को बहुत पसंद आया है. जिसके बाद वो इस फिल्म पर काम करने के लिए उत्साहित हैं.''

Advertisement

सोर्स ने आगे बताया,

''अजय देवगन जल्द ही De De Pyaar De 2, Dhamaal 4 और Ranger की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं. 'दे दे प्यार दे 2' ऑलरेडी फ्लोर पर है. इसके बाद वो 'धमाल 4' की शूटिंग पर लगेंगे और उसके बाद 'रेंजर' पर. इन तीन फिल्मों से फारिग होने के बाद अजय पूरी तरह से 'दृश्यम 4' को समय देंगे. अजय अपनी आने वाली इन चारों फिल्मों को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं.''

वैसे अजय देवगन का ये साल काफी व्यस्त होने वाला हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट ज़रा लंबी हैं. इन चार फिल्मों के अलावा वो रोहित शेट्टी की 'गोलमाल 5' पर भी काम शुरू करेंगे. जो फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर हैं. इसके अलावा उनकी 'रेड 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' इसी साल बड़े पर्दे पर आने भी वाली है. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि उनकी किस फिल्म को कितनी सफलता मिलती है.

Advertisement

वीडियो: सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म पर अजय देवगन बोले- "...घुस-घुसकर मारेंगे"

Advertisement