The Lallantop

चार साल से अटकी अजय देवगन की फिल्म पर सबसे ज़रूरी अपडेट आया है!

Ajay Devgn की फिल्म Maidaan चार साल से खिसक रही है. अब इसका क्लैश Akshay Kumar और Tiger Shroff की Bade Miyan Chote Miyan से होने जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
'शैतान' की रिलीज से एक दिन पहले आएगा अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर.

Ajay Devgn के लिए साल 2024 काफी बड़ा होने वाला है. इस साल उनकी पांच फिल्में रिलीज़ होंगी.आखिरकार इस साल अजय देवगन की फिल्म Maidaan भी थिएटर्स में उतरेगी, जो करीब चार सालों से लगातार खिसक रही है. 'मैदान' को हाल ही में चुनिंदा लोगों के लिए स्क्रीन किया गया था. उस दौरान फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. खैर फिल्म की रिलीज़ में वक्त है. मेकर्स ने काफी पहले एक छोटा टीज़र शेयर किया था. लेकिन उसके बाद कोई बड़ा अपडेट नहीं आया. हालांकि अब फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी खबर आई है. बताया जा रहा है कि 07 मार्च को 'मैदान' का ट्रेलर आने वाला है.      

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Etimes की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि 07 मार्च को बड़े लेवल पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. मेकर्स 07 मार्च को एक बड़ा इवेंट रखने वाले हैं. उसके अगले दिन अजय की फिल्म ‘शैतान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में छापा गया कि 'शैतान' के साथ भी 'मैदान' का ट्रेलर अटैच किया जाएगा. बाकी कुछ वक्त पहले फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने चुनिंदा लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. रिलीज़ के करीब डेढ़ महीने पहले रखी गई इस स्क्रीनिंग को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म की कहानी 1952 से 1962 के बीच घटती है. जिसे भारतीय फुटबॉल का गोल्डन पीरियड कहा जाता था. फिल्म में अजय देवगन तत्कालीन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में नज़र आने वाले हैं.

'मैदान' बीते चार सालों से रिलीज़ की राह तक रही है. फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार सामने आई और हर बार टल गई. 2018 में ‘मैदान’ को अनाउंस किया गया था. उम्मीद थी कि फिल्म 2019 में रिलीज़ होगी. लेकिन मेकर्स ने कहा कि फिल्म 27 नवंबर 2020 को रिलीज़ होगी. हालांकि कोविड की वजह से काम फंस गया. इसके बाद अगली रिलीज़ डेट अगस्त 2021 की निकली. लेकिन तब भी रिलीज़ नहीं हो सकी. इसके बाद अक्टूबर 2021 को अगली डेट के तौर पर अनाउंस किया गया. कैलेंडर पर तारीख आई लेकिन फिल्म नहीं आई. बार-बार तारीख आगे बढ़ने के बाद नई तारीख 03 जून 2022 बताई गई. जब उस डेट पर भी फिल्म नहीं आई, तब कहा जाने लगा कि मेकर्स ने बजट की वजह से फिल्म को डिब्बाबंद कर दिया है. लंबे वक्त तक फिल्म का कोई अपडेट नहीं आया. लेकिन सितंबर 2023 में बोनी सामने आए और एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के VFX का काम अटका हुआ है. उस वजह से देरी हो रही है. अब फिल्म ईद 2024 पर रिलीज होगी. यानी अब फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से होने वाली है.

Advertisement

इस साल अजय देवगन की पांच फिल्में रिलीज़ होंगी. पहला नंबर 'शैतान' का है. ये हॉरर फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ होगी. फिल्म में अजय के साथ ज्योतिका और आर माधवन दिखेंगे. लिस्ट में दूसरा नंबर 'औरों में कहां दम था' का है. ये नीरज पांडे और अजय देवगन की एक साथ पहली फिल्म है. फिल्म में तबू,जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर भी नज़र आएंगे. फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

इस साल अजय की तीसरी फिल्म 'मैदान' होगी. इस फिल्म में प्रियमणि और गजराज राव भी दिखेंगे. इसके बाद 15 अगस्त को 'सिंघम अगेन' रिलीज़ होगी. फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं. इसका क्लैश अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से हो सकता है. इन चार फिल्मों के बाद अजय की फिल्म 'रेड 2' भी इसी साल रिलीज़ होगी. 'रेड 2' की रिलीज़ डेट 15 नवंबर 2024 है. फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला भी नज़र आएंगे. इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं.
 

वीडियो: अजय देवगन की 'मैदान' के मेकर्स का बड़ा दांव, रिलीज से पहले ही दिखा दी

Advertisement

Advertisement