The Lallantop

अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' से भिड़ेगी अजय देवगन की 'धमाल 4'!

अजय देवगन और अक्षय कुमार के अलावा एक और सुपरस्टार की फिल्म इसी हफ्ते में रिलीज़ हो रही है. इसे तीन तरफा क्लैश के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
'धमाल 4' पहले 19 मार्च को 'धुरंधर 2' से टकराने वाली थी.

आमतौर पर सभी प्रोड्यूसर्स कोशिश करते हैं कि उनकी मूवी ऐसी डेट पर रिलीज़ हो, जहां कोई दूसरी बड़ी फिल्म उससे नहीं टकराए. मगर 2026 में ऐसा मौका बमुश्किल ही मिल रहा है. हाल ये है कि फिल्में एक क्लैश से बचने के लिए दूसरी डेट चुनती तो हैं, वहां जाकर दूसरी फिल्म से टकरा जाती हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है Akshay Kumar, Ajay Devgn और Jr NTR के साथ. इन तीनों सुपरस्टार्स ने अपनी फिल्मों के लिए ऐसी रिलीज़ डेट चुन ली हैं, जो अलग-अलग होने के बावजूद तीन तरफा क्लैश में बदल सकती हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'वेलकम टु द जंगल' की रिलीज़ डेट आ गई है. 'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त 26 जून, 2026 को सिनेमाघरों में लगेगी. ऐसे में इसका सीधा मुकाबला KGF और 'सलार' वाले प्रशांत नील से हो सकता है. प्रशांत इस वक्त Jr NTR के साथ अपनी पैन इंडिया फिल्म 'ड्रैगन' की शूटिंग कर रहे हैं. पहले वो अपनी मूवी को मकर संक्रांति यानी जनवरी 2026 में रिलीज़ करना चाहते थे. मगर शूटिंग में हुई देरी के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया. जो नई रिलीज़ डेट अनाउंस हुई, वो है 25 जून, 2026 की. यानी 'ड्रैगन' और 'वेलकम 3' की रिलीज़ में केवल एक दिन का अंतर रह जाएगा.

जहां तक अजय देवगन की बात है, उनकी अगली मूवी 'धमाल 4' है. इसे पहले 19 मार्च को रिलीज़ किया जाना था. मगर उस दिन 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' आ रही हैं. इस वजह से इस मूवी को पोस्टपोन कर दिया गया. नई रिलीज़ डेट 12 जून, 2026 की रखी गई. मगर फिर उसे आगे बढ़ाकर 03 जुलाई, 2026 कर दिया गया है.

Advertisement

मतलब अब अजय देवगन, अक्षय कुमार और Jr NTR की फिल्मों के हफ़्ते भर बाद अपनी फिल्म ला रहे हैं. अगर 'ड्रैगन' हिंदी बेल्ट में क्लिक कर गई, तो 'वेलकम 3' और ‘धमाल 4’ सीधे इससे प्रभावित होंगी. हालांकि ‘वेलकम 3’ और ‘धमाल 4’, दोनों ही चर्चित कॉमेडी फ्रैंचाइज़ वाली फिल्में हैं, जिनकी जनता बढ़िया रिकॉल वैल्यू है. ऐसे में इन दोनों का चलना लगभग तय माना जा रहा है. अगर ‘ड्रैगन’ हिंदी बेल्ट में चल जाती है, तो उससे दोनों फिल्में प्रभावित होंगी.  

वैसे इस क्लैश का एक-दूसरा पक्ष भी है. दरअसल, 15 मई को अक्षय की 'भूत बंगला' आ रही है. इसके महीने भर बाद ही 'वेलकम 3' आएगी. इतने कम अंतराल में एक ही एक्टर की दो फिल्में रिलीज करना, वो भी कॉमेडी जॉनर की, ये नुकसानदेह साबित हो सकता है. इसलिए संभव है कि वो 'वेलकम 3' की रिलीज़ डेट पोस्टपोन हो. इस बात की संभावना इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि अक्षय ने अब तक ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट खुद अनाउंस नहीं की है. 

अजय पहले ही अपनी मूवी को दो बार टाल चुके हैं. ऐसे में वो एक बार फिर ऐसा करें, इसकी संभावना न के बराबर है. जहां तक 'ड्रैगन' की बात है, अभी इसकी शूटिंग चल ही रही है. खबर है कि इस पर मई तक काम जारी रहेगा. इसके बाद एक लंबा वक्त फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगा. ऐसे में ये 25 जून को रिलीज़ हो पाएगी या नहीं, ये कहना मुश्किल है. ज़्यादा आसार ये हैं कि मेकर्स को इसकी रिलीज़ डेट बदलनी पड़ जाए.   

Advertisement

वीडियो: रणबीर, अजय और यश की बड़ी फिल्मों का क्लैश, जानिये कौन रहेगा आगे?

Advertisement