The Lallantop

'दी राजा साब' पिटी तो प्रभास ने 'फौजी' की स्क्रिप्ट बदलवा दी!

'दी राजा साब' की नाकामी से सबक लेते हुए प्रभास ने शूट से ऐन वक्त पहले बड़े बदलाव करवाए हैं.

Advertisement
post-main-image
प्रभास अगले हफ्ते 'फौज़ी' की शूटिंग शुरू करेंगे.

क्या The Raja Saab के पिटने के बाद Prabhas ने Fauzi की स्क्रिप्ट बदलवा दी है? Sunny Deol, Farhan Akhtar की एक्शन फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे? Shanaya Kapoor स्टारर Tu Ya Main का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'दी राजा साब' पिटी तो 'फौजी' की स्क्रिप्ट बदल डाली!

प्रभास की हालिया रिलीज्ड फिल्म 'दी राजा साब' को दर्शकों ने नकार दिया. इससे सबक लेते हुए प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फौजी' की स्क्रिप्ट में बड़े बदलाव करवाए हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक प्रभास ने इसमें ऐसे एलिमेंट जुड़वाए हैं, जिससे वो यूथ के साथ कनेक्ट कर सकें. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते से 'फौजी' की शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसे हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

# स्टार वॉर्स: मॉल शैडो लॉर्ड' का ट्रेलर आउट

एनिमेटेड सीरीज़ 'स्टार वॉर्स: मॉल शैडो लॉर्ड' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर के मुताबिक इसका कैरेक्टर डार्थ मॉल एक बार फिर अपना क्रिमिनल सिंडिकेट बनाने की जुगत में है. इस दौरान अलग-अलग गैलेक्सीज़ में जंग होती है. 10 एपिसोड की ये सीरीज़ 6 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी.

# 'दी राजा साब' से प्रभास ने रिकॉर्ड बनाया!

Advertisement

प्रभास की 'दी राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल तो नहीं कर सकी, जो प्रभास की अमूमन फिल्में करती हैं. मगर फिर भी इस फिल्म के साथ प्रभास ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. 'दी राजा साब' ने महज़ दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. इस आंकड़े को पार करते ही प्रभास तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर बन गए, जिनकी 7 फिल्में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई हैं.

# सनी जल्द शुरू करेंगे फ़रहान की फिल्म

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' आने के साथ ही उनकी अगली फिल्म की ख़बर भी आ गई है. ये फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म है. टाइटल फिलहाल तय नहीं है. मगर मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसे बालाजी डायरेक्ट करने वाले हैं. और सनी 10 फरवरी से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे.

# शनाया कपूर की 'तू या मैं' का ट्रेलर आया

शनाया कपूर और आदर्श गौरव स्टारर थ्रिलर फिल्म 'तू या मैं' का ट्रेलर आया है. आदर्श गौरव इसमें रैपर के रोल में हैं. ट्रेलर से देखकर लग रहा है कि ये सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म होने वाली है. बिजॉय नाम्बियार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 13 फरवरी को रिलीज़ होगी. शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' भी इसी दिन आ रही है.

# 'बॉर्डर 2' के साथ अटैच हुआ 'अस्सी' का ट्रेलर

अनुभव सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'अस्सी' का ट्रेलर 'बॉर्डर 2' के साथ अटैच किया गया है. इसमें तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. कुमुद मिश्रा, रेवती, सुप्रिया पाठक, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, नसीरुद्दीन शाह और मनोज पाहवा भी इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. ये 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: प्रभास की 'दी राजा साब' का पहले वीकेंड में 50 प्रतिशत गिर गया कलेक्शन?

Advertisement