Adipurush के ट्रेलर को फिल्म के टीज़र से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. आने के आधे घंटे में एक मिलियन यानी दस लाख पार हो गया. इस खबर के लिखे जाने तक सभी भाषाओं को मिलाकर Prabhas स्टारर इस फिल्म ने 10 मिलियन यानी एक करोड़ व्यूज़ का आंकड़ा छू लिया है. जो कि बहुत तेज़ रफ्तार है. प्रभास फैन्स का ये भी कहना है कि 'आदिपुरुष' सबसे तेज़ी से 100K यानी एक लाख लाइक्स पाने वाला ट्रेलर बन गया.
'अदिपुरुष' के ट्रेलर ने 5 मिनट में एक लाख likes पाने का रिकॉर्ड बनाया, KGF 2, RRR, Pushpa सबको पछाड़ा
दावा है कि प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन स्टारर इस फिल्म ने KGF 2, RRR और 'पुष्पा' को पछाड़ दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement