टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अरुण बाली (Arun Bali) का शुक्रवार, 7 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया. वे 79 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अरुण बाली की खराब तबीयत के चलते उन्हें कुछ महीने पहले मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
नहीं रहे दमदार एक्टर अरुण बाली, मूवी रिलीज के दिन ली आखिरी सांस!
लाल सिंह चड्ढा, 3 ईडियट्स और पीके जैसी फिल्मों में किया था काम!

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक अरुण बाली Myasthenia Gravis नाम की एक न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे. Myasthenia Gravis एक ऑटोइम्यून बीमारी है. ये बीमारी नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर के कारण होती है.
अरुण बाली के बेटे अंकुश बाली ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि एक्टर का अंतिम संस्कार शनिवार, 8 अक्टूबर को किया जाएगा. परिवार के कुछ सदस्यों के अमेरिका से मुंबई आने का इंतजार किया जा रहा है.
‘गुडबाय’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ रहीं अरुण बाली की आखिरी फिल्मेंअरुण बाली कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. अरुण बाली को आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. बता दें कि आज (7 अक्टूबर को) ही फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हुई है, जिसमें अरुण बाली ने एक किरदार निभाया है. साल 1942 में जन्मे एक्टर अरुण बाली को कई अन्य फिल्मों जैसे ‘3 इडियट्स’ (2009), ‘पीके’ (2014), ‘एयरलिफ्ट’ (2016), ‘केदारनाथ’ (2018) और ‘पानीपत’ (2019) में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.
अरुण बाली ने अपना टीवी डेब्यू साल 1989 में ‘दूसरा केवल’ नाम के शो से किया था. इस शो में बाली ने शाहरुख खान के चाचा का किरदार निभाया था. इसके अलावा अरुण बाली ने ‘चाणक्य’, ‘स्वाभिमान’ और ‘कुमकुम प्यारा सा बंधन’ जैसे कई टीवी शो में भी काम किया. उन्होंने 1991 के पीरियड ड्रामा ‘चाणक्य’ में राजा पोरस का किरदार निभाया था. दूरदर्शन के धारावाहिक ‘स्वाभिमान’ में कुंवर सिंह का रोल किया था.
वीडियो- सबको हंसाने वाले एक्टर महमूद की खुद की जिंदगी में इतने ग़म?