The Lallantop

CID वाले ACP Pradyuman के साथ जो कर रहे हैं, सुनकर कहेंगे - क्या मज़ाक चल रहा है!

खबर है कि ACP Pradyuman का किरदार निभाने वाले Shivaji Satam अगले हफ्ते से CID की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
CID वाले शिवाजी साटम के रोल के साथ जो कर रहे हैं, ACP प्रद्युम्न भी सुनकर कंफ्यूज़ हो जाएंगे.

कुछ दिनों पहले खबर आई कि CID के पॉपुलर किरदार ACP Pradyuman की शो में मौत हो जाएगी. क्योंकि इस किरदार को निभाने वाले एक्टर Shivaji Satam शो छोड़ रहे हैं. इसलिए शो में उनकी डेथ को दिखाया जाएगा. ये एपिसोड आया और ACP प्रद्युम्न की विदाई हो गई. कई फैन्स इस बात से उदास भी थे. फिर बताया गया कि शिवाजी की जगह Parth Samthaan को बतौर ACP लाया जाएगा. अब फिर से खबर आ रही है कि शिवाजी साटम के किरदार प्रद्युम्न की शो पर वापसी हो सकती है. उनकी ग्रैंड एंट्री करवाकर शो में उन्हें वापस लाया जा सकता है.

Advertisement

Telly Chakkar की रिपोर्ट के मुताबिक CID वाले ACP प्रद्युम्न की वापसी की तैयारी कर रहे हैं. फैन्स की भारी डिमांड की वजह से उन्हें इस किरदार को वापस लाना पड़ रहा है. खबर ये भी है कि अगले हफ्ते से शिवाजी साटम शो के लिए फिर से शूटिंग शुरू करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शो में पार्थ का किरदार बहुत कम समय के लिए रहेगा.

ये पिछले कुछ दिनों से CID को लेकर जो भी अपडेट्स आ रहे हैं, उसे सुनकर रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' का मीम याद आता है-

Advertisement
meme
रॉकस्टार में कुमुद मिश्रा

मतलब पहले आप किसी किरदार को मार दो. उसकी जगह किसी और किरदार को लेकर आओ. फिर कहो कि पिछला किरदार मरा नहीं था. फिर शो पर उसकी ग्रैंड एंट्री करवाओ.

bassi meme,
आप ही बताइए! 

कई लोगों का कहना है कि मेकर्स ऐसा सिर्फ टीआरपी के लिए कर रहे हैं. जब से CID का दूसरा सीज़न शुरू हुआ है, उसे उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. इसिलए मेकर्स इन सारी चीज़ों से लोगों का अटेंशन खींचने की कोशिश कर रहे हैं. बाकी इन अपडेट्स पर जब शिवाजी साटम से बात करने की कोशिश की गई, तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.

बीते दिनों शो को छोड़ने की बात करते हुए उन्होंने कहा था कि फिलहाल वो एक लंबी छुट्टी इंजॉय कर रहे हैं. शो पर वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा था कि उनका किरदार मेकर्स का बनाया हुआ है. अगर वो इसे मारना चाहें, तो मार सकते हैं. बाकी, देखना होगा शिवाजी इस शो पर लौटते हैं या नहीं. अगर लौटते हैं तो उनकी डेथ वाले एपिसोड का जस्टिफिकेशन कैसे दिखाया जाता है. 

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा शो: CID में ACP प्रद्युम्न का रोल करने वाले 'शिवाजी साटम' ने बताया घर बैठकर थक गए हैं

Advertisement