T-Series ने Achha Sila Diya गाने का रीमिक्स वर्ज़न निकाला है. उस पर आते हैं. पहले कुछ ज़रूरी बातें. ये गाना 1995 में आई फिल्म Sanam Bewafa में था. Sonu Nigam की पहचान को पुख्ता करने वाला काम. कहा जाता है कि ओरिजिनली ये गाना 1992 में आए Attaullah Khan के अल्बम 'बेदर्दी से प्यार' के लिए रिकॉर्ड किया गया था. मगर उस अल्बम के लिए भी ये धुन कहीं से उठाई गई थी. 1970 में एक पाकिस्तानी फिल्म आई थी 'विछोड़ा' (Vichhora). उस फिल्म के लिए G.A. चिश्ती ने एक गाना कंपोज़ किया था. 'कोई नावां लारा ला के', जिसे नूरजहां ने गाया था.
'अच्छा सिला दिया' गाने को चौथी बार रीमिक्स करके टी-सीरीज़ ने उसकी आत्मा को मार डाला!
कब तक हमारे लड़के टी-सीरीज़ और नोरा फतेही के हाथों धोखा झेलते रहेंगे!

1992 में जब अताउल्ला खान ने T-Series के लिए 'बेदर्दी से प्यार' नाम का अल्बम किया. तो 'कोई नावां लारा ला के' की धुन को उठाकर 'अच्छा सिला दिया' बना दिया गया. फिर 1995 में आई फिल्म 'बेवफा सनम' में वही गाना सोनू निगम ने गाया. इस फिल्म में T-Series के कर्ता-धर्ता भूषण कुमार के भाई किशन कुमार ने लीड रोल किया था. अब वही गाना T-Series ने फिर से रीमिक्स कर दिया है. इस म्यूज़िक वीडियो में राजकुमार राव और नोरा फतेही ने काम किया है. लिरिक्स लिखे हैं जानी ने. और गाया है बी-प्राक ने.
सबसे पहली बात तो ये कि 'अच्छा सिला दिया' को रीमिक्स करने की ज़रूरत नहीं थी. क्योंकि मार्केट में ऑलरेडी इस गाने के तीन वर्ज़न मौजूद हैं. प्लस कुछ ही समय पहले टी-सीरीज़ ने इस गाने का रीमिक्स वर्ज़न खुद रिलीज़ किया था. जो जानी और बी-प्राक वाला वर्ज़न है, वो तुलनात्मक रूप से मार्केट में मौजूद सभी वर्ज़नों से कमज़ोर है. क्योंकि इस गाने में सिर्फ ओरिजिनल गाने की हुकलाइन रखी गई है. बाकी पूरे बोल नए हैं. और ऐसे नहीं हैं, जिन्हें सुनकर आपका सिस्टम हिल जाए.
हालांकि 'अच्छा सिला दिया' रीमिक्स उतना भी बुरा नहीं है. सुना जा सकता है. मगर यहां बात आती है नीयत की. इस गाने को रीमिक्स करने का मक़सद आर्ट नहीं, कॉमर्स है. निजी तौर पर मेरे लिए सारी बहस यहीं खत्म हो जाती है. मगर जब आप 'अच्छा सिला दिया' गाने के लेटेस्ट रीमिक्स वर्ज़न का कमेंट बॉक्स चेक करेंगे, तो आपको लगेगा कि कुछ क्रेज़ी हो गया है. क्यों? क्योंकि वहां लोग इस गाने की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. जिससे ये महसूस होने में देर नहीं लगती कि टी-सीरीज़ ने इस गाने को प्रमोट करने में अपना पूरा पीआर सिस्टम लगा दिया है.
खैर, अब म्यूज़िक वीडियो की बात कर लेते हैं. गाने का कॉन्सेप्ट किसी घिसे-पिटे रोमैंटिक टीवी सीरियल सा लगता है. एक रईस आदमी है. उसकी एक सुंदर सी गर्लफ्रेंड है. वो अपने दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इसकी सारी प्रॉपर्टी लूट लेती है. फिर उसे मार देती है. मगर ये ज़िंदा बच जाता है और लौटकर इन लोगों से बदला लेता है. ये बेसिक स्टोरीलाइन है. कमोबेश इसी कॉन्सेप्ट यानी चीटिंग के ऊपर ही पिछले दिनों टी-सीरीज़ ने 'पछताओगे' नाम का गाना निकाला था. जिसमें विकी कौशल और नोरा फतेही नज़र आए थे. मेरा कहना ये है कि कब तक हमारे लड़के टी-सीरीज़ और नोरा फतेही के हाथों धोखा झेलते रहेंगे. खैर, ‘पछताओगे’ गाने की सबसे अच्छी बात ये थी कि वो ओरिजिनल था. 'यार मेरा तितलियां वरगा' और 'पछताओगे' के म्यूज़िक वीडियो को मिला दिया जाए, तो 'अच्छा सिला दिया' का म्यूज़िक वीडियो बन जाएगा.
कहने का मतलब ये कि इस गाने में कुछ भी ओरिजिनल नहीं बचा है. मामला एक दम शिप ऑफ थिसियस हो रखा है. मगर समझ में ये बात नहीं आ रही कि इस तरह की चीज़ों में राजकुमार राव अपनी भागीदारी के लिए कैसे राज़ी हुए. क्योंकि आप उस आदमी को इस म्यूज़िक वीडियो में भी देखेंगे, तो वो यहां भी ग्रैविटास लेकर आ रहा है. मगर थोड़े मेलो-ड्रमैटिक तरीके से. अब गंदा है पर धंधा है. मगर टी-सीरीज़ को ये समझना पड़ेगा कि दर्शक थोड़े ही न अंधा है!
वीडियो: नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का बनाया रीमेक, लोग भड़क गए