Shahrukh Khan इन दिनों King नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ Suhana Khan और Abhishek Bachchan भी नज़र आएंगे. भले ही पिक्चर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ना हुई हो. मगर इसे लेकर कुछ ना कुछ अपडेट्स समय-समय पर आते रहते हैं. कभी शाहरुख के कैरेक्टर को लेकर तो कभी शूटिंग को लेकर. ताज़ा अपडेट ये है कि ‘किंग’ मेकर्स इस वक्त पूरी तरह से अभिषेक बच्चन के लुक पर फोकस कर रहे हैं. मेकर्स चाहते हैं अभिषेक का लुक ऐसा हो जैसा पहले कभी ना देखा गया हो. उनका लुक चौंकाने वाला होगा.
शाहरुख खान की 'किंग' में अभिषेक बच्चन को देख, आंखें खुली रह जाएंगी!
Shahrukh Khan की King में Deepika Padukone और Kareena Kapoor का कैमियो होगा?

‘किंग’ को Siddharth Anand डायरेक्ट करने वाले हैं. जो इससे पहले शाहरुख के साथ Pathaan बना चुके हैं. ‘किंग’ को बनाने में वो किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए फ्लोर पर लाने से पहले वो पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं. पिंकविला की सूत्रों के मुताबिक, इस वक्त सिद्धार्थ, अभिषेक के लुक पर काम कर रहे हैं. जिसके लिए अभिषेक अलग तरह की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वेट लॉस कर रहे हैं. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. लिखा,
"अभिषेक वर्सटाइल एक्टर हैं. अलग-अलग शेड के किरदार उन्होंने बखूबी निभाए हैं. 'किंग' में वो विलेन बने हैं. इस रोल के लिए वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. वज़न घटा रहे हैं. उनका ये अवतार दर्शकों को चौंका देगा. डायरेक्टर सिद्धार्थ, शाहरुख और अभिषेक के इस फेस ऑफ को अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं. इस तरह दिखाना चाहते हैं जैसा पहले कभी ना देखा गया हो. इन दोनों का ये फेसऑफ जनता के लिए बिल्कुल नए जैसा होगा."
'किंग' की शूटिंग मुंबई और यूरोप में होगी. इसी साल अप्रैल या मई में ये फ्लोर पर आ जाएगी. इसमें एक इंटेंस एक्शन सीन होने वाला है. जिसपर मेकर्स खुलकर पैसे खर्च करने जा रहे हैं. इसी सीन को 'किंग' का सबसे बड़ा हाईलाइट बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,
"इसके लिए स्पेशल फाइट कोरियोग्राफी की जाएगी. टॉप लेवल वीएफएक्स का भी उपयोग होगा. फिल्म में एक से ज़्यादा विलेन्स होंगे. रेग्युल हीरो वर्सेज़ विलन सेटअप से इतर मेकर्स कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं. इसलिए वो इस मल्टी विलन सेटअप पर काम करने जा रहे हैं. ये विलेन्स शाहरुख के किरदार को समय-समय पर चैलेंज देते रहेंगे. हालांकि अभिषेक का किरदार इन सबसे अलग और ज़बरदस्त होगा."
सुहाना खान की बड़े पर्दे पर ये बड़ी फिल्म होगी. उनके अलावा 'किंग' में एक तगड़ा कैमियो भी होगा. रिपोर्ट्स हैं कि इस कैमियो के लिए दीपिका पादुकोण और करीना कपूर को अप्रोच किया गया है. ये फिल्म 2026 के अंत तक रिलीज़ हो सकती है. पहले इस पिक्चर को सुजॉय घोष बनाने वाले थे. मगर उनके साथ कुछ बाद बनी नहीं. अब देखना होगा शाहरुख-सिद्धार्थ की जोड़ी ‘पठान’ जैसा मैजिक फिर से क्रिएट कर पाएंगे या नहीं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'किंग' का शूट शुरू होने में देरी होगी, स्पाय यूनिवर्स से भी ऊपर की फिल्म बनाना चाहते हैं.