फिल्ममेकर Aanand L Rai. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. Nil Battey Sannata, Shubh Mangal Saavdhan, Mukkabaaz और Tumbbad जैसी फिल्मों पर पैसा लगा चुके हैं. 'तुम्बाड' को री-रिलीज़ में मिले तगड़े रिस्पॉन्स पर बात की है. उन्होंने कहा कि कोई भी फिल्म तभी चलती है जब जनता उस पर पूरा प्यार उड़ेल दे.
'तुम्बाड' की री-रिलीज़ और तगड़ी कमाई पर बोले प्रोड्यूसर- फिल्म तभी चलती है जब...
Tumbbad के प्रोड्यूसर Aanand L Rai ने ये भी कहा कि जनता से कनेक्शन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज़्यादा ज़रूरी है.

न्यूज़ एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में आनंद ने कहा,
''जब आपको नंबर भले कम मिलें मगर लोगों का प्यार ज़्यादा मिलने लगे तब मैं समझता हूं कि मैं अपने लिए और अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए कुछ अच्छा कर रहा हूं. ये सेफ प्ले करने जैसी बात नहीं है. मैं प्रोड्यूसर के तौर पर एक फिल्म बनाते समय हमेशा एंडवेंचर्स रहना चाहता हूं. कुछ रोमांचक करना चाहता हूं. सेफ रहकर चलना, सेफ्टी नेट मेरे लिए नहीं है.''
आनंद एल राय ने ये भी कहा कि जनता से कनेक्शन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज़्यादा ज़रूरी है. उन्होंने कहा,
''बतौर प्रोड्यूर मैं अपनी सफलता को इस लिहाज से नहीं देखता कि मेरी फिल्में कितनी चलीं. मैं ये देखता हूं कि मेरी फिल्में ऑडियंस के पास अच्छी तरह से पहुंची या नहीं पहुंची. अगर जनता उस फिल्म को पसंद नहीं भी कर रही है तब भी वो मेरे लिए एक सीख जैसा है. मुझे पता चल जाता है कि आगे मुझे कैसे काम करना है. मुझे क्या बदलाव करना है. ये मेरे लिए दो लोगों के संबंध जैसा है. मेरे और मेरी ऑडियंस का संबंध.''
राय ने कहा ऐसा नहीं है कि जिस तरह अभी एक्शन और हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का चलन है वो हमेंशा ही चलता रहेगा. इसमें भी बदलाव आएगा. फिर कुछ साल बाद लोग किसी और जॉनर को पसंद करने लगेंगे. 'तुम्बाड' के डायरेक्टर Rahi Anil Barve ने भी बात की. कहा,
''मैंने उस वक्त सोहम शाह को कहा था कि फिल्म को प्यार मिलना ज़रूरी है पैसे हम कमाते रहेंगे. मगर अब 'तुम्बाड' की री-रिलीज़ के बाद इसे प्यार भी मिल रहा है और पैसा भी. आपको अच्छा लगता है. हम जानते थे कि ये फिल्म जनता को याद रहने वाली है.''
ख़ैर, 'तुम्बाड' की री-रिलीज़ ने नौ दिनों ने करीब 20 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. पहले सात दिनों में इसने 13.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने ओरिजनल रिलीज़ के वक्त भी सिर्फ 13 करोड़ रुपए कमाए थे. री-रिलीज़ में इसने अच्छा खासा बिज़नेस कर लिया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'तुम्बाड' के मेकर्स ने डिलीटेड वीडियो रिलीज़ किया, लोगों ने पूरी फिल्म रिलीज़ करने की मांग शुरू कर दी