Aamir Khan ने अपने करियर में कई यागदार फिल्में दी. उनकी कुछ फिल्मों को कल्ट का दर्जा दिया जाता है. मगर बीते कुछ सालों से आमिर की किस्मत कुछ ठीक नहीं चल रही है. उनकी पिछली रिलीज़ दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चलीं. खासकर 'लाल सिंह चड्ढा'. इससे आमिर को बहुत सी उम्मीदें थीं. मगर फिल्म बुरी तरह पिट गई. फिर इस साल 'सितारे ज़मीन पर' आई. फिल्म को पसंद तो किया गया. मगर पिक्चर कमाई नहीं कर पाई. अब आमिर एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी अपना हाथ आज़माने जा रहे हैं.
एक्टिंग के बाद सिंगिंग में हाथ आज़माएंगे आमिर खान
आमिर खान ने बताया कि उनकी अगली फिल्म में वैसी ही साफ-सुथरी कॉमेडी होगी जैसी बासु चटर्जी या ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों में हुआ करती थी.
.webp?width=360)
आमिर ने पहली बार 1998 में आई फिल्म 'गुलाम' में गाना गाया था. 'आती क्या खंडाला...', उनका गाना खूब पॉपुलर भी हुआ. रिसेंटली आमिर ने बताया कि अब वो प्रोफेशनल तरीके से सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ताकि वो अपनी आने वाली फिल्म में गाने भी गा सके. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने कहा,
''जब मैंने 'आती क्या खंडाला' गाया था, तो इसे मज़ाक में गाया था. मगर मैं लकी था कि ये काम कर गया. अब मैं पिछले कुछ सालों से गायक बनने के लिए बाकायदा ट्रेनिंग ले रहा हूं. ऐसा मैं अपनी अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म के लिए कर रहा हूं. मैं आपको बताता हूं ये कैसी फिल्म होगी. दरअसल ये बासु चटर्जी या ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म के जॉनर जैसी होगी. जिसे आज कल हम भूल गए हैं.''
आमिर इस छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म में छोटा सा कैमियो करेंगे. हालांकि ये स्पेशल रोल होगा. आमिर ने आगे बताया,
''मैं कैमियो कर रहा हूं. मैं इस फिल्म में दो गाने भी गा रहा हूं. मैं सुचेता भट्टाचार्या से ट्रेनिंग ले रहा हूं. उन्हीं से गाना सीख रहा हूं.''
आमिर ने ये भी कहा कि वो लता मंगेशकर के बहुत बड़े फैन हैं. उनकी दिन की शुरुआत लता मंगेशकर के गाने से ही होती है. आमिर ने ये भी बताया कि इस गाने को राम सम्पंत कम्पोज़ कर रहे हैं. वो बहुत उत्साहित हैं इन दो गानों के लिए. वो चाहते हैं कि जनता उनके इन दो गानों को भी पसंद करे.
वीडियो: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने दूसरे दिन कमाल की कमाई की