Aamir Khan ने अपने हालिया इंटरव्यू में Corporate Bookings पर बात की. उनका कहना है कि ये सब करने वालों ने फिल्म बिज़नेस और सिनेमा को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. बकौल आमिर, फिल्म की कमाई के झूठे आंकड़े बताना बेतुका है. इससे किसी को फायदा नहीं होता. बल्कि आगे चल कर ये झूठ बड़ा नुकसान करवाते हैं.
"ये सब झूठ बोलते हैं", आमिर खान ने खोली कॉर्पोरेट बुकिंग करने वालों की पोल
आमिर खान ने कहा "सबकी अपनी मजबूरी होती है, पर झूठ तो नहीं बोलना चाहिए."
.webp?width=360)

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा के यूट्यूब चैनल पर आमिर ने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा,
“जब हमारी फिल्म रिलीज़ होती है, और उसके फिगर्स आते हैं, मैं हूबहू वही आंकड़े जगज़ाहिर करता हूं, जो मुझे मिलते हैं. जो सही हैं, और मेरी टीम को बोलता हूं कि कोई फिगर ग़लत नहीं जाएगा. बिज़नेस में झूठ बोलना सिवाय मूर्खता के और कुछ नहीं. कॉर्पोरेट बुकिंग करने वाले सब झूठ बोलते हैं.”
इस इंटरव्यू में ये बात भी आई कि आज कल 90 फीसदी लोग कॉर्पोरेट बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं. आमिर ने इस बात पर सहमति तो जताई मगर जो ऐसा कर रहे हैं उन लोगों का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा,
“हर आदमी की अपनी मजबूरी होती है... (फिर रुककर बोले)... झूठ तो नहीं बोलना चाहिए. इंसानी फितरत है कि यार मैंने फिल्म बनाई. मेरा बिज़नेस है. मैं क्यों बोलूं कि नहीं चल रहा है. लोगों को लगे कि बहुत सुपरहिट हो गया, तो लोग मुझ में ज़्यादा इन्वेस्ट करेंगे. मगर ऐसा नहीं होता.”
आमिर खान ने ये भी बताया कि झूठे आंकड़े बताने से क्या नुकसान होता है. उन्होंने कहा,
"बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए झूठे आंकड़े शॉर्ट टर्म फायदा तो करा सकते हैं, मगर आज नहीं तो कल, सच सामने ज़रूर आएगा. पब्लिक को एक या दो बार आप बेवकूफ़ बना सकते हो. मगर इंडस्ट्री के लोगों को नहीं बना सकते. इंडस्ट्री को सब पता चल जाता है कि असल में क्या हो रहा है. मेरे हिसाब से तो झूठे आंकड़े बताने का कोई पॉइंट नहीं है. ये बेतुका है. मगर कई लोग ऐसा कर रहे हैं. वो अपनी फिल्मों के लिए लोगों का एक नज़रिया बनाना चाहते हैं.
ख़ैर, आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ‘सितारे ज़मीन पर’ उनकी लेटेस्ट फिल्म रही. ये डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों पर आधारित है. ये स्पैनिश फिल्म ‘कैम्पियोनेस’ की रीमेक है. R. S. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 267.34 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. उसके बाद आमिर ने इस फिल्म को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया. जहां इसे पैसे देकर देखा जा सकता है. जिसे Pay Per View मॉडल कहते हैं. इसके अलावा आमिर ने रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ में भी कैमियो किया. अपने इंटरव्यूज़ में आमिर बता चुके हैं कि वो ‘महाभारत’ भी बनाएंगे. ये उनकी ड्रीम फिल्म है. साथ ही आने वाले समय में वो दादा साहेब फाल्के की बायोपिक भी करेंगे, जिसे राजकुमार हीरानी डायरेक्ट करने वाले हैं.
वीडियो: आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’: इतिहास और आज को जोड़कर बनाएंगे कई फिल्मों की ग्रैंड सीरीज़