The Lallantop

जिन्होंने कहा, 'रोनाल्डो ने सलमान को इग्नोर किया', उन्हें सलमान की ये फोटो देखनी चाहिए

एक वीडियो आई थी, जिस आधार पर कहा गया कि रोनाल्डो ने सलमान खान को इग्नोर कर दिया. लोगों ने कहा, फैन वॉर के चक्कर में फैन्स अपने देश के सुपरस्टार की भी इज्ज़त नहीं करते.

Advertisement
post-main-image
उस वीडियो का स्क्रीनग्रैब जिस आधार पर कहा गया कि रोनाल्डो ने सलमान को इग्नोर कर दिया. दूसरी तस्वीर में बात करते सलमान और रोनाल्डो.

Salman Khan पिछले दिनों सऊदी अरब गए हुए थे. यहां एक बॉक्सिंग मैच होना था. इस इवेंट का नाम था Battle Of The Baddest. रियाध में हुए इस मैच में दुनिया के दो तगड़े बॉक्सर Tyson Fury और Francis Ngannou की भिड़ंत हुई. ये मैच टायसन फ्यूरी ने जीता. इस इवेंट कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ बाहर आईं. इसमें लेजेंड्री फुटबॉल प्लेयर Cristiano Ronaldo, उनकी पार्टनर Georgina Rodríguez और सलमान खान पहली कतार में बैठे हुए नज़र आए. लोगों ने कहा कि ये तो ऐसा क्रॉसओवर है, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी.

Advertisement

इसके अलावा कुछ वीडियोज़ आईं, जिनमें रोनाल्डो, सलमान के सामने से गुज़रते हुए दिखे. इन वीडियोज़ के आधार पर ये कहा जाने लगा कि इस इवेंट के दौरान रोनाल्डो ने सलमान को इग्नोर कर दिया. यानी भेंट-मुलाकात नहीं की. कल से सोशल मीडिया इन्हीं तस्वीरों और वीडियोज़ से पटा पड़ा है. सलमान खान ट्रोल हो रहे हैं. कहा गया कि सलमान की ग्लोबल अपील नहीं है. इसलिए रोनाल्डो ने उन्हें पहचाना तक नहीं. साथ में बैठे होने के बावजूद बात नहीं की. अब उसी इवेंट से एक और फोटो आई है. इसमें सलमान और रोनाल्डो बात कर रहे हैं. सलमान कुछ बता रहे हैं, जिस पर रोनाल्डो हंसते नज़र आ रहे हैं. उनकी पार्टनर जॉर्जिना भी वहीं बैठी हुई हैं.

Advertisement

इससे ये कंफ्यूज़न तो दूर हो गई कि उस इवेंट में किसी ने किसी को इग्नोर नहीं किया. रोनाल्डो अपनी फील्ड के दिग्गज हैं. सलमान अपनी फील्ड के. अगर रोनाल्डो, सलमान से नहीं भी मिलते, तो सलमान का कद थोड़ी छोटा हो जाता. मगर सलमान फैन्स को इस फोटो ने बड़ी शांति दी है. क्योंकि कल से वो लोग सलमान को ट्रोल होते हुए देख रहे थे. जिन्होंने कल सलमान को ट्रोल किया, अब सलमान फैन्स उन्हें ये तस्वीर दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया गुलज़ार हुआ पड़ा.

Advertisement

रियाध में इस इवेंट को ऑर्गनाइज़ करवाया था तुर्की अल-शेख (Turki Al-Sheikh)  ने. जो कि सऊदी में मंत्री हैं. साथ ही सऊदी अरब गर्वनमेंट के एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट 'जनरल अथॉरिटी और एंटरटेनमेंट' के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने इस इवेंट में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सेलेब्रिटीज़ को बुलावा भेजा था. इंडिया से सलमान खान इनवाइटेड थे. सलमान के अलावा उस इवेंट में वर्ल्ड फेमस रैपर एमिनेम, पूर्व बॉक्स माइक टायसन. ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर टोनी जेफरीज़, WWE के पूर्व CEO विंस मैकमेहोन (Vince McMahon), MMA और प्रोफेशनल बॉक्स कॉनर मैक्ग्रेगर (Conor McGregor), पॉपुलर रैपर कान्ये वेस्ट, द अंडरटेकर समेत कई फेमस सेलेब्रिटीज़ पहुंचे हुए थे.  

Advertisement