The Lallantop

'72 हूरें' के एक्टर पवन मल्होत्रा ने कहा, "कश्मीर फाइल्स पर इतने हंगामे की ज़रूरत नहीं थी"

रिलीज़ से पहले '72 हूरें' की तुलना 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों से हो रही थी.

post-main-image
सेंसर बोर्ड ने '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था.

72 Hoorain फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. रिलीज़ से पहले फिल्म को लेकर बहुत हल्ला मच रहा था. इस पर प्रॉपेगेंडा फिल्म होने का लेबल लग रहा था. इसकी तुलना The Kashmir Files और The Kerala Story जैसी फिल्मों से हो रही थी. इन दोनों फिल्मों पर भी प्रॉपेगेंडा फैलाने के आरोप लगे थे. हाल ही में फिल्म की टीम ने इंडिया टुडे से बात की. फिल्म के एक्टर पवन मल्होत्रा ने ’72 हूरें’ की ‘द कश्मीर फाइल्स’ से होने वाली तुलना पर बात की. उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर बेवजह इतना हंगामा हुआ था. 

पवन ने कहा,

चूंकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज़ हो चुकी हैं, इसलिए लोग इन तीनों फिल्मों को एक सांचे में रख रहे हैं. सबसे पहले तो ऐसी फिल्मों से आपकी समस्या क्या है? हमारी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से बहुत पहले बनकर तैयार थी. अगर हमें 2019 में अवॉर्ड मिला है तो इसका मतलब है कि फिल्म उससे एक या दो साल पहले बन चुकी थी. 

बता दें कि ’72 हूरें’ के लिए डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान को डायरेक्शन कैटेगरी में नैशनल अवॉर्ड मिला था. पवन ने आगे ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कहा,

जब मैंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी तब मेरा रिएक्शन था, ‘इसपे क्या इतना हंगामा कर रहे हो, इसमें तो कुछ दिखाया ही नहीं जो हुआ’. अगर आपको लगता है कि फिल्म में जो दिखाया वो हुआ ही नहीं, तो आपके साथ कुछ गलत है. या फिर आप इतने बेवकूफ हैं जो नहीं जानते कि कश्मीर में क्या हुआ था. क्या आपको लगता है कि लोग बेवकूफ हैं जो हज़ारों-लाखों की आबादी में अपने घर छोड़कर चले जाएंगे. और आप चाहते हैं कि उसकी कहानी कोई ना सुनाए?

रिलीज़ से पहले ’72 हूरें’ लगातार कंट्रोवर्सीज़ में फंस रही थी. सेंसर बॉर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था. उन्होंने ट्रेलर में बदलाव करने को कहा था. मेकर्स उन सुझावों से सहमत नहीं थे. उस वजह से ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सीधा ऑनलाइन ही रिलीज़ किया. ये सिनेमाघरों में नहीं दिखाया गया. बता दें कि ‘लाहौर’ जैसी फिल्म बना चुके संजय पूरन सिंह चौहान ने ’72 हूरें’ बनाई हैं. ये दो आतंकियों की कहानी है जिन्हें 72 हूरों के नाम पर भरमाया जाता है. एक सुसाइड बॉम्बिंग के बाद उन्हें एहसास होता है कि वो गलत थे. 

वीडियो: 72 हूरें के ट्रेलर को देखकर क्यों लग रहा है कि ये नई फिल्म नहीं