एंजॉय करें.
अजय देवगन की फिल्मों के 36 गाने जो ट्रक और टैंपो वाले बरसों से सुन रहे हैं
गाने सन् 1991 के बाद आई फिल्मों के. तब जो बच्चे या टीनएजर थे उन्हें नॉस्टेलजिया भींच लेगा. enjoy!
Advertisement

फ़िल्म फूल और कांटे में अजय देवगन और मधु.
हमारी सेवा करते अजय देवगन को 26 साल हो गए हैं. नवंबर 1991 के आखिरी वीकेंड में फिल्म 'फूल और कांटे' से उन्होंने बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री ली थी. अपने एक्शन, एक साइड लटके सिर, हेयरस्टाइल, अनेक रंग-रूप की बाइक्स, लाल दहकती आंखों, गंभीर डायलॉगों के अलावा या शायद उससे भी ज्यादा जिस चीज से अजय ने दर्शकों को एंटरटेन किया है वो हैं उनकी फिल्मों के गाने. खासकर उन दर्शकों को दीवाना किया जो अजय के डेब्यू के समय बच्चे या टीनएजर थे. आज वो 2016 में हॉलीवुड फिल्मों, नेटफ्लिक्स और नई बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं. लेकिन इन गानों को सुन वे फिर से जीवन के उन मोड़ों में लौट जाएंगे जहां तर्क नहीं चलता. इन गानों के आगे वो सब दर्शक ताउम्र बंधे भूत की तरह ही रहेंगे. वो गाने जो सड़कों पर ट्रक ड्राइवरों की न जाने कितने सौ रातों के हमसफर हैं. जो उन्हें मीलों जगाए रखते हैं. उनके कठोर काम को जरा आसान बनाते हैं. गाने जो टैंपो, ऑटो वालों के मनोरंजन का पहला जरिया हैं. एफएम रेडियो वालों का अब म्यूजिक सूचियों पर कब्जा है लेकिन ऐसी सूची वहां भी नहीं होगी.
Advertisement
अजय देवगन के आपके ज्यादातर फेवरेट गाने यहां हैं, जो छूट गया हो वो खुद ही सुझाते चलें. बीत गए दौर को जीते चलें.
#1. प्यार के कागज़ पे
- जिगर (1992)#2. प्यार के लिए चार पल कम नहीं थे
- दिल क्या करे (1999)#3. पहली दफा इस दिल में भी
- हलचल (1995)#4. मैंने प्यार तुम्ही से किया है
- फूल और कांटे (1991)#5. आए हम बाराती
- जिगर (1992)#6. धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है
- फूल और कांटे (1991)#7. अजनबी मुझको इतना बता
- प्यार तो होना ही था (1998)#8. बंद लिफाफा दिल मेरा
- कच्चे धागे (1999)#9. जीता था जिसके लिए
- दिलवाले (1994)#10. ला काग़ज कलम
- सुहाग (1994)#11. अकेली न बाज़ार जाया करो
- मेजर साब (1998)#12. मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
- दिलवाले (1994)#13. जान ओ मेरी जान
- जान (1996)#14. सातों जनम में तेरे
- दिलवाले (1994)#15. तेरे लिए जानम, तेरे लिए
- सुहाग (1994)#16. ये नखरा लड़की का, वाह-वाह
- सुहाग (1994)#17. आइए आपका इंतजार था
- विजयपथ (1994)#18. लाल लाल होठों पे
- नाजायज़ (1995)#19. प्यार नहीं करना जहान सारा कहता है
- कच्चे धागे (1999)#20. आज है सगाई सुन लड़की के भाई
- प्यार तो होना ही था (1998)#21. तुमसे मिलने को दिल करता है
- फूल और कांटे (1991)#22. तेरे बिन नहीं जीना
- कच्चे धागे (1999)#23. कितना हसीन चेहरा
- दिलवाले (1994)#24. हम यहां तुम यहां
- जख़्म (1998)#25. दिल परदेसी हो गया
- कच्चे धागे (1999)#26. हम अपनी मोहब्बत का
- इतिहास (1997)#27. इस शान-ए-करम का क्या कहना
- कच्चे धागे (1999)#28. कुंवारा नहीं मरना
- जान (1996)#29. राह में उनसे मुलाकात हो गई
- विजयपथ (1994)#30. हाथों की लकीरों में लिखा है
- तेरा मेरा साथ रहे (2001)#31. प्यार तो होना ही था
- प्यार तो होना ही था (1998)#32. पढ़ लिख के बड़ा होके तू इक किताब लिखना
- जख़्म (1998)#33. आज की रात नया गीत कोई गाऊंगा
- ग़ैर (1999)#34. तेरे प्यार में मैं मरजावां
- होगी प्यार की जीत#35. साथी मेरे, तेरे बिना ना जीना मेरे रामजी
- इतिहास (1997)#36. प्रेमी आशिक आवारा
- फूल और कांटे (1991)Advertisement
Advertisement