The Lallantop

साल 2025 में आने वाली ये 13 जाबड़ हिंदी फिल्में बॉक्स-ऑफिस का तेल निकाल देंगी!

इस लिस्ट में Salman Khan और Aamir Khan की कमबैक फिल्मों के साथ-साथ Akshay Kumar, Ajay Devgn की पॉपुलर फिल्मों के सीक्वल भी शामिल हैं.

post-main-image
इस लिस्ट में सिर्फ एक्शन फिल्में ही नहीं हैं.

31 जनवरी को Shahid Kapoor की फिल्म Deva रिलीज़ हुई. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शाहिद इस तरह की बड़ी फिल्में डिज़र्व करते हैं. लिखा गया कि हिंदी सिनेमा के अच्छे दिन आ गए. साल 2025 में हिंदी सिनेमा का लाइनअप भले ही ‘देवा’ से शुरू हुआ. मगर कतार में अनेकों धुआंधार फिल्में लगी हुई हैं. इस साल कौन-सी बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, उनके बारे में जानेंगे. 

#1. छावा 
डायरेक्टर: लक्ष्मण उतेकर
कास्ट: विकी कौशल, रश्मिका मंदन्ना, अक्षय खन्ना 

विकी ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल किया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया जिसके बाद हाइप कई गुना बढ़ गई. लोग लिख रहे हैं कि ये विकी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. फिल्म का सेट, प्रोडक्शन वैल्यू देखकर लग रहा है कि इसे काफी बड़े स्केल पर माउंट किया गया है. बाकी फिल्म की कास्ट भी मज़बूत है. विकी के सामने औरंगज़ेब के रोल में अक्षय खन्ना हैं. ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है.  

#2. सिकंदर 
डायरेक्टर: ए.आर. मुरुगदास   
कास्ट: सलमान खान, रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज

‘सिकंदर’ के सेट से बीच-बीच में ऐसी खबरें आती रही हैं कि मेकर्स मासी किस्म के एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. ए.आर. मुरुगदास इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स कई मानें तो फिलहाल फिल्म का क्लाइमैक्स शूट किया जा रहा है. मेकर्स का प्लान है कि जनवरी के अंत तक पूरी फिल्म रैप अप कर ली जाए. उसके बाद इसे ईद पर रिलीज़ किया जाएगा. 

#3. जाट 
डायरेक्टर: गोपीचंद मलिनेनी
कास्ट: सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह 

‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद सनी देओल के stonks ‘ऊपर ऊपर इन द एयर’ होते चले गए. ‘पुष्पा’ बनाने वाली मैत्री मूवी मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो सनी के साथ एक बड़ी पैन-इंडिया फिल्म बनाने वाले हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का टीज़र आया जहां सनी देओल विशालकाय पंखे से गुंडों को हवा की सैर करवा रहे हैं. ढाई किलो से भी ज़्यादा भारी डम्ब-बेल से सिर कुचल रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल के सामने रणदीप हुड्डा विलेन होंगे. ‘जाट’ अप्रैल 2025 में रिलीज़ होगी.     

#4. हाउसफुल 5 
डायरेक्टर: तरुण मनसुखानी 
कास्ट: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, चित्रांगदा सिंह 

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलिन फर्नानडेज़, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरेया, जॉनी लीवर, संजय दत्त, नाना पाटेकर, चंकी पांडे जैसे एक्टर्स के साथ इस फिल्म को बड़े बजट पर बनाया गया है. फिल्म कई शूटिंग क्रूज़ पर हुई है. पहले ये दिवाली 2024 पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिर मेकर्स ने बताया कि ‘हाउसफुल 5’ 06 जून 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.    

#5. सन ऑफ सरदार 2 
डायरेक्टर: विजय कुमार अरोड़ा  
कास्ट: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे 

अजय देवगन अपनी कई फिल्मों के सीक्वल्स पर काम कर रहे हैं. उनमें से एक ‘सन ऑफ अगस्त 2024 में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ में 10 से ज़्यादा एक्टर्स हैं. इस फिल्म की कहानी उस पॉइंट से शुरू नहीं होगी जहां 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ खत्म हुई थी. मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 25 जुलाई 2025 को फिल्म रिलीज़ होने वाली है.    

#6. लाहौर 1947 
डायरेक्टर: राजकुमार संतोषी 
कास्ट: सनी देओल, प्रीति ज़िंटा, शबाना आज़मी 

पहले खबर आई थी कि जनवरी में इस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा. लेकिन पिंकविला की एक पिछली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अभी एडिटिंग स्टेज में है. आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी के तले बने रही इस फिल्म को अगस्त में रिलीज़ करने का प्लान है. बाकी एडिट लॉक होने के बाद मेकर्स रिलीज़ डेट को लेकर फैसला करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक आमिर प्लान कर रहे हैं कि बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को टालते हुए वो यूट्यूब पर अपनी फिल्म का प्रीमियर रखें. आमिर चाहते हैं कि डिजिटल स्पेस में बड़े ओटीटी प्लेयर्स से बाहर निकला जाए.           

#7. वॉर 2 
डायरेक्टर: अयान मुखर्जी 
कास्ट: ऋतिक रोशन, जूनियर NTR, कियारा आडवाणी 

साल 2019 में आई ‘वॉर’ YRF की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनी. फिल्म ने इंडिया में 318 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दुनियाभर से 475 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है. इस फिल्म को बड़ा बनाने के लिए मेकर्स जूनियर NTR को लेकर आए. कुछ जगह छपा कि वो इस फिल्म के विलेन होंगे. फिर बताया गया कि वो विलेन नहीं होंगे, बल्कि उनका किरदार ग्रे शेड वाला होगा.   

#8. बागी 4 
डायरेक्टर: ए. हर्षा 
कास्ट: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त 

कोविड-19 पैंडेमिक के बाद इंडियन सिनेमा के ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखने को मिला. उस समय से पहले बनी फॉर्मूला फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर धराशायी होने लगी. टाइगर श्रॉफ ब्रांड वाली फिल्में भी इस लहर का शिकार हुईं. ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों के लिए ब्रेक ईवन करना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में टाइगर ने अपने स्टारडम को फिर से हासिल करने के लिए ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ का रुख किया. ‘बागी 4’ अनाउंस हुई. टाइगर का खून-खच्चर किस्म का पोस्टर उतारा. बीते कुछ समय से ऐसे हीरो ही मुख्यधारा के सिनेमा का चेहरा भी बने हुए हैं. ‘बागी 4’ टाइगर के लिए चमत्कार कर पाती है या नहीं, इसका जवाब 05 सितंबर 2025 को मिलेगा.      

#9. थामा
डायरेक्टर: आदित्य सरपोतदार
कास्ट: आयुष्मान खुराना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदन्ना 

ये मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली वैम्पायर फिल्म है. इस किरदार का रेफ्रेंस ‘स्त्री 2’ में भी आ चुका है जहां वरुण का किरदार वैम्पायर से लड़ने का ज़िक्र करता है. ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल्स में नज़र आएंगे. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्म के मेन विलेन हैं. मुमकिन है कि उनकी वजह से आयुष्मान का किरदार वैम्पायर बन जाएगा. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.  

#10. 120 बहादुर 
डायरेक्टर: रजनीश घई   
कास्ट: फरहान अख्तर

फिल्म की कहानी साल 1962 की भारत और चीन जंग में सेट है. ये मेजर शैतान सिंह और 13 कुमाऊं रेजीमेंट की चार्ली कंपनी के उन 123 जवानों की कहानी बताएगी जिन्होंने अपने से 5 गुना बड़ी फौज से लड़ाई लड़ी और रेजांग ला में चीन को रोके रखा था. फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का रोल किया है. ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है.    

#11. धुरंधर 
डायरेक्टर: आदित्य धर 
कास्ट: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अजीत डोभाल के शुरुआती कार्यकाल के समय की कहानी है और असली घटना पर आधारित है रणवीर का किरदार पंजाब से होगा. यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए दाढ़ी बढ़ाई है. वो पहली बार ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. आर. माधवन और अक्षय खन्ना इंडियन इंटेलीजेंस एजेंसी R&AW के सीनियर अधिकारियों के रोल में नज़र आएंगे. हाल ही में फिल्म के सेट से रणवीर की कुछ फोटोज़ भी लीक हुईं. इन फोटोज़ में रणवीर ने लंबी दाढ़ी रखी हुई. एक फोटो में वो पगड़ी बांधे हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसी ही एक और फोटो में उन्होंने और उनके साथ खड़े कुछ लोगों ने बंदूके तानी हुई हैं.

#12. वेलकम टू द जंगल 
डायरेक्टर: अहमद खान 
कास्ट: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन 

‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग को लेकर काफी समय से अटकलें लगती रही हैं. कई मौकों पर मीडिया रिपोर्ट्स में छपा कि फिल्म बंद होने वाली है. मगर डायरेक्टर अहमद खान ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया. ‘वेलकम टू द जंगल’ को लंबी कास्ट के साथ बनाया जा रहा है. ये रीबूट फिल्म ही होगी जिसका पिछली दो फिल्मों से कोई कनेक्शन नहीं होने वाला. बताया जा रहा है कि ‘वेलकम टू द जंगल’ दिसम्बर 2025 में रिलीज़ होने वाली है.

#13. सितारे ज़मीन पर 
डायरेक्टर: आर. एस. प्रसन्ना 
कास्ट: आमिर खान, जेनेलिया डिसूज़ा

आमिर खान के ज़्यादातर कंटेंपररी एक्टर्स एक्शन की तरफ मुड़ गए. ट्रेंड के हिसाब से डुबकी मारी और लार्जर दैन लाइफ हीरोज़ बनकर निकले. मगर 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद भी आमिर ने उस तरह की कहानियों का साथ नहीं छोड़ा. वो ह्यूमन स्टोरीज़ के पक्ष में ही खड़े रहे. इसी कोशिश में 'सितारे ज़मीन पर' बनाई. आमिर ने बताया कि ये क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ होने वाली है.     
       

    
 

वीडियो: आमिर खान KGF वाले प्रशांत नील की इस पैन इंडिया फिल्म में काम करने वाले हैं