The Lallantop

पाकिस्तान में सेंस ऑफ ह्यूमर बेचकर जोक बनाए जाते हैं

कतई ऑफेंसिव, पर्सनल अटैक वाले और दर पॉलिटिकल जोक्स पाकिस्तान में भी चलते हैं.

post-main-image
भारत में आपने देखे होंगे चुटकुले बनते हैं, राहुल गांधी पर. दिग्विजय सिंह पर. नरेंद्र मोदी पर. भले ही आप इन चुटकुलों से कितना भी चट चुके हों. भले उनमें ह्यूमर नाम मात्र का न हो. ऑफेंसिव हों और आपने इतनी दफा सुन लिए हों कि अगली बार सुन-पढ़कर अगले को पीट देने का मन करे. ऐसे ही चुटकुले पाकिस्तान में भी बनते हैं. पाकिस्तान से आए जोक्स पढ़िए, और हम बता रहे हैं ये बहुत बुरे हैं. पढ़िए तो पता लगेगा वहां भी ऐसे ही लोग बैठे हैं, जैसे इधर. ऊपर भी और नीचे भी.

चीफ जस्टिस ने कहा है कि लोड शेडिंग ख़त्म होने तक बिजली महंगी नही होगी. लो जी मुबारक हो, अगले 100 साल तक सस्ती बिजली इस्तेमाल करो.


प्यार को दौलत की नजर से न देख फ़राज़, इंसान बन, जरदारी न बन.


क्या माइकल जैक्सन सबसे अच्छा डांस करता था? नहीं सबसे अच्छा डांस पाकिस्तानी आवाम करती है.

हुकूमत नचाती है और आवाम नाचती है.


किसी को इश्क की तड़प मार देती है. किसी को प्यार की गहराई मार देती है. जो इस से भी बच जाए उसे पाकिस्तान की महंगाई मार देती है.


जिस घर में कुत्ता होता है,वहां फ़रिश्ते नहीं आते. पाकिस्तान हमारा घर है और बाकी आप समझदार हो.


दोस्त - भाई इस बार किसे वोट करना है. मैं- किसी को भी कर, निकलने N-League के ही हैं. (*Pakistan Muslim League- N)


प्रेसिडेंट जरदारी हज करने गए. जब वो शैतान को पत्थर मारने लगे तो आवाज आई. गुरु आपसे ये उम्मीद नही थी.


हम तो निकाहनामा समझ कर साइन कर बैठे थे जरदारी, मगर वो तो शीरी रहमान का इस्तीफा निकला.


ज़र्दे और ज़रदारी में क्या फर्क है? ज़र्दा खुशियों में खाया जाता है और ज़रदारी खुशियों को खा जाता है.


11 साल जेल में रहने वाला पाकिस्तान का प्रेसीडेंट है. 6 साल जेल में रहने वाला प्राइम मिनिस्टर. 2-4 साल आप भी जेल में रह लो, फ्यूचर बन जाएगा.


और चलते-चलते सबसे बुरा

जब हम 18 करोड़ लोग एक साथ दुआ कर पाकिस्तान को ट्वेंटी-ट्वेंटी का वर्ल्डकप दिला सकते हैं. तो एक साथ दुआ कर एक मियां को उसकी बीवी से क्यों नही मिला सकते.