सभी विकास-विकास करते हैं, इस गांव के लोगों को विकास से ही एलर्जी है !
लेकिन इसके पीछे की वजह बेचैन भी करती है.
Advertisement
राजस्थान में चुनावी यात्रा के दौरान टीम हीरा बड़ी बदरेल इलाके में पहुंची. बड़ी बदरेल का इलाका बांसवाड़ा ज़िले में पड़ता है. इस इलाके से एक रेलवे लाईन को गुज़रनी थी. गांव वालों से इसके लिए ज़मीन भी ली गई. रेल लाईन बनाने के लिए गड्ढे भी खोदे गए. लेकिन विकास की राह में ऐसा कौन सा रोड़ा आ गया कि रेलवे को अपना काम रोकना पड़ा. मोटी तौर पर आप ये जान लीजिए कि इस गांव में विकास का काम खुद गांव वालों ने ही रुकवाया है लेकिन उसके पीछे की वजह आपको भावुक कर देगी.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement