गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में अपने जिस गढ़ को बचाने में बीजेपी को सबसे ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा है, वो है मेहसाणा. यह नरेंद्र मोदी का गृह जिला भी है. सूबे के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल इस सीट से बीजेपी की टिकट पर लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अपने पुराने नेता जीवाभाई पटेल पर भरोसा जताया है. नितिन पटेल पाटीदार आरक्षण आंदोलन के निशाने पर रहे हैं. 2012 के चुनाव में नितिन पटेल ने यहां से एक तरफा जीत हासिल की थी. कुल पड़े 163420 वोट में से नितिन पटेल के खाते में गए थे 90134 वोट. यह आंकड़ा 55 फीसदी के लगभग है. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी नटवर लाल पटेल को हासिल हुए थे 65929 वोट. यह आंकड़ा 40 फीसदी के लगभग है. नितिन पटेल ने पिछला चुनाव 24205 वोट के अंतर से जीता था. इस चुनाव में भी मामला कुछ सेम सा ही है. मेहसाना की इस सीट पर बीजेपी के नितिन पटेल को 90235 जबकि कांग्रेस के जीवाभाई पटेल को 83098 वोट मिले हैं. मतलब कांग्रेस को इस बार भी मुंह की ही खानी पड़ी है.
जिस सीट पर हार्दिक ने सबसे ज़्यादा जोर लगाया था, वहां क्या हुआ?????
गुजरात के उपमुख्यमंत्री भी इसी सीट से लड़ रहे थे जानिए क्या हैं वहां के हाल.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement