The Lallantop
Logo

जामा मस्जिद इलाके में 'निहारी की प्लेट' पर अनकहा सच खुला!

जामा मस्जिद के लोगों के मुद्दों को समझने की कोशिश की

5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे. दिल्ली की जनता ने किसी चुना इसका नतीजा 8 फरवरी को आएगा. मतदाता पार्टी से खुश रहे इसलिए सभी पार्टियां अपने-अपने वादे लेकर उनके पास जा रही है. दी लल्लनटॉप की टीम अपनी चुनाव यात्रा में दिल्ली की जनता से बात कर रही है. लल्लनटॉप की टीम अपनी कवरेज में इस बार जामा मस्जिद पहुंची. और लोगों के मुद्दों को समझने की कोशिश की. साथ ही जाना कि वे किन बिंदुओं पर पार्टी को वोट करेंगे. उन्होंने क्या कहा? जानने के लिए वीडियो देखें.