The Lallantop
Logo

असम विधानसभा चुनाव 2021: असम के शहरों में बसे मारवाड़ी समाज ने कैसे सहेजकर रखी है अपनी संस्कृति?

असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए दी लल्लनटॉप की ग्राउंड रिपोर्ट.

असम विधानसभा चुनाव 2021. दी लल्लनटॉप की टीम असम की चुनाव यात्रा पर निकली हुई है. नेताओं और जनता से बातचीत करने के क्रम में हमें उस राज्य से जुड़े सांस्कृतिक पहलू भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मौका हमें मिला जब हमनें जाना कि असम में बेस मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने कैसे अपनी संस्कृति वहां सहेजकर रखी हुई है. इसके साथ ही लीजिए असम में राजस्थानी होली का मज़ा. देखिए वीडियो.