लोकसभा चुनाव 2024 के एक्सिस माय इंडिया एग्ज़िट पोल में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी को 28 से 31 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 11 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है. इधर, INDIA गठबंधन को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.
West Bengal Exit Polls: बंगाल में BJP को बंपर बढ़त, TMC को कितना बड़ा नुकसान?
2019 में भाजपा के प्रदर्शन ने कई राजनीतिक ऑब्ज़र्वर्स को चौंकाया था. लेकिन वो चौंकने-चौंकाने का अंतिम मौक़ा नहीं था. इस बार के एग्ज़िट पोल्स का अनुमान है कि भाजपा अपनी पिछली टैली से भी बेहतर करेगी.


2019 में भाजपा (BJP) के प्रदर्शन ने कई राजनीतिक ऑब्ज़र्वर्स को चौंकाया था. लेकिन वो चौंकने-चौंकाने का अंतिम मौक़ा नहीं था. इस बार के एग्ज़िट पोल्स का अनुमान है कि भाजपा अपनी पिछली टैली से भी बेहतर करेगी. माने TMC बदतर करेगी – ऐसा एग्ज़िट पोल्स कह रहे हैं. कम से कम तीन एग्ज़िट पोल में कहा गया है कि भाजपा अब लोकसभा सीटों के मामले में बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी होगी.
पिछले चुनावों में कैसा रहा है नतीजा?बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं. साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने 18 सीटें जीती थीं, जो 2014 के मुक़ाबले 16 सीटों की बढ़त है. साल 2014 में भाजपा ने मात्र 2 सीटें जीती थीं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, जो 2014 में 34 सीटों पर थीं, वो 2019 में लुढ़ककर 22 सीटों पर आ गई.
ये भी पढ़ें - बंगाल में इस नई पार्टी के बनने से क्या और बढ़ सकती है दीदी की मुश्किल?
सूबे की राजनीति बूझने वाले बताते हैं कि 2014 के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में अपनी साख मज़बूत करने के लिए काम शुरू कर दिया था. इस क़वायद में भाजपा ने उन लोगों को अपने ख़ेमे में करना शुरू किया, जो कभी ममता बनर्जी के क़रीबी माने जाते थे. इसमें सबसे बड़ा नाम है, सुवेंदु अधिकारी. 2021 से पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता, और तभी से नंदीग्राम विधानसभा से विधायक. 2020 से पहले उन्हें ममता बनर्जी का ‘नंबर-2’ कहा जाता था.
लोकल पत्रकारों की कहें, तो पार्टी स्विच करने के बाद उनके नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की छाप गाढ़ी हुई है. पार्टी ने भी उनके क़द को ऐसी ही उठाया है. बताया गया कि टिकट बंटवारे में इस बार सुवेंदु अधिकारी की भी सुनी गई है.
वीडियो: बंगाल में लाखों OBC सर्टिफिकेट रद्द, कलकत्ता HC के फैसेल पर ममता बोलीं- 'नहीं मानेंगे'

















.webp)


.webp)





