The Lallantop

Uttarakhand Exit Polls 2022 के परिणाम किसे जीत दिला रहे?

कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी का अनुमान, लेकिन...

post-main-image
(फोटो: इंडिया टुडे/पीटीआई)
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल आ गए हैं. इनमें से अधिकतर में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा 36 है. यानी अगर ये संख्या 10 मार्च को भी नहीं बदली तो बीजेपी आसानी से उत्तराखंड में सरकार बना लेगी.
अन्य पार्टियों की बात करें तो उत्तराखंड में बीजेपी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस को कुल 25 सीटों पर जीत हासिल होगी. वहीं बसपा को दो से चार सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य उम्मीदवारों के खाते में दो से पांच सीटें जा सकती हैं.
Koo App
17 मार्च, 2017 में #कांग्रेस उत्तराखंड में पराजित हुई थी, पराजय बहुत गहरी थी। 10 मार्च, 2022 को नई विधानसभा जन्म ले लेगी, नामकरण तो सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ होगा, मगर जन्म 10 मार्च को हो जाएगा तो यह 5 साल का फासला एक राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में मेरे लिए एक अत्यधिक चुनौतीपूर्ण विकटतम चुनौतियों से भरा हुआ था, एक अति बुरी पराजय से उभरने के लिए ही बहुत बड़ी मानसिक शक्ति की आवश्यकता थी, अपनों की
- Harish Rawat (@harishrawatcmuk)
7 Mar 2022
हालांकि एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दी गई है. इसके मुताबिक उत्तराखंड की 70 सीटों में से कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिल सकती है. यानी यहां कांग्रेस की सरकार भी बन सकती है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है. सीवोटर के सर्वे में बसपा को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. जबकि आम आदमी पार्टी को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य को तीन से सात सीटें मिल सकती हैं.
वहीं न्यूज24-टुडेज चाणक्या ने उत्तराखंड में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 43 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 24 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं.
Uttarakhand Exit Poll
उत्तराखंड एग्जिट पोल

एक अन्य इलेक्शन एजेंसी जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 32-41 सीटें मिल सकती है. इसमें कांग्रेस को 27 से 35 सीटें मिलने का अनुमान है. पोल के तहत किए गए सर्वे में आम आदमी पार्टी और बीएसपी को शून्य से एक सीटें और अन्य उम्मीदवारों को शून्य से तीन सीटें मिलने की बात कही गई है.
इसी तरह चुनावी सर्वे एजेंसी वीटो का एग्जिट पोल कहता है कि उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत के लिए 37 सीटें मिल जाएंगी. एजेंसी ने कांग्रेस को 31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. पोल के मुताबिक AAP को एक सीट और अन्य को भी एक सीट मिल सकती है.
इंडिया टीवी ने दो अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर सर्वे किया है और दोनों में अलग-अलग पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस को 37 से 41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी को 25 से 29 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. एजेंसी के मुताबिक राज्य में अन्य को दो से चार सीटें मिल सकती हैं.
वहीं इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी दोबारा से राज्य की सत्ता में आ सकती है. एजेंसी ने बीजेपी को 35-43 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं कांग्रेस को 24-32 और अन्य को 2-4 सीटें मिलने की बात कही है.
जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस सरकार बना सकती है. उन्होंने अपने सर्वे में दावा किया है कि कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिलेंगी. बीजेपी 26 से 30 सीटें जीत सकती है. चैनल ने बसपा को दो से तीन सीटें और अन्य को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
चलते-चलते बता दें कि साल 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. बाकी दो लोग निर्दलीय चुनाव जीते थे. वहीं साल 2012  के चुनाव में भाजपा को 31 सीटें और कांग्रेस को 32 सीटें हासिल हुई थीं. तीन लोगों ने निर्दलीय चुनाव जीता था.
नए एग्जिट पोल्स में भाजपा की सीटें कम होती हुई दिख रही हैं, लेकिन अभी भी अधिकतर एजेंसी ने उसे ही बहुमत में दिखाया है. वहीं कांग्रेस की सीटों में भले ही बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उसकी स्थिति जीतने वाली नहीं बताई गई है. हालांकि असल परिणाम 10 मार्च को आएंगे. देखते हैं एग्जिट पोल सही साबित होते हैं या हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आते हैं.