India Today/Axis My India
India Today/Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. पोल की मानें तो इस बार बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिल सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो इस बार की जीत पिछले चुनाव में मिली जीत से भी बड़ी हो सकती है. तब बीजेपी गठबंधन को 312 सीटें मिली थीं. सीटों का औसत निकालें तो बीजेपी 307 सीटें जीत कर सरकार बना सकती है.
ग्राफिक्स. (इंडिया टुडे)
वहीं सपा गठबंधन की बात करें तो उसे 71 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. ये आंकड़ा पिछली बार मिली 47 सीटें से ज्यादा है, लेकिन जीत के आंकड़े से बहुत पीछे है. बीएसपी को इस बार भी निराशा हाथ लगेगी. पोल के मुताबिक मायावती की पार्टी को इस बार केवल 3 से 9 सीटों पर जीत हासिल होगी. उसका प्रदर्शन पिछली बार से भी ज्यादा निराशाजनक रह सकता है. 2017 के चुनाव में बीएसपी ने 19 सीटें जीती थीं.
कांग्रेस की स्थिति में भी गिरावट जारी रह सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक 2022 के चुनाव में कांग्रेस को यूपी की केवल 1 से 3 सीटें मिलेंगी. पिछली बार उसे 7 सीटों से संतोष करना पड़ा था. अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो उन्हें 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
News24-Today's Chanakya
एक और चर्चित एग्जिट पोल न्यूज24-टुडेज चाणक्या ने भी बीजेपी को लगभग 300 सीटें दी हैं. इस पोल के मुताबिक चुनाव में सत्तारूढ़ दल को 294 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं सपा के खाते में 105 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी और कांग्रेस का हाल पिछली बार से भी खराब हो सकता है. बसपा को केवल 2 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.Times Now-VETO
टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को यूपी में 225 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि अखिलेश यादव के सपा गठबंधन को 151 सीटें दी गई हैं. बीएसपी को 14, कांग्रेस को 9 और अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं.India News-Jan Ki Baat
एक और एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. ये पोल किया है इंडिया न्यूज और इलेक्शन एजेंसी 'जन की बात' ने. इस एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी गठबंधन को 211 से 225 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा गठबंधन को 146 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है. 14 से 24 सीटें बीएसी के नाम हो सकती हैं और कांग्रेस को 4-6 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है.ABP-CVoter
एबीपी-सीवोटर का एग्जिट पोल भी आ चुका है. इसके मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी 228 से 244 सीटें जीत रही है. सपा को 132 से 148 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीएसपी 13 से 21 और कांग्रेस 4 से 8 सीटें जीत सकती हैं.अन्य एग्जिट पोल्स की बात करें तो टीवी9 भारतवर्ष ने बीजेपी को 211 से 225 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. सपा को इस एग्जिट पोल में 146 से 160 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. वहीं बीएसपी को 14 से 24 और अन्य को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक चैनल और PMARQ के पोल में बीजेपी को 240 सीटें दी गई हैं. इसमें सपा गठबंधन को 140 सीटों पर विजय मिलती दिख रही हैं, जबकि बीएसपी को 17 पर संतोष करना पड़ा सकता है. अन्य को केवल 2-6 से सीटें मिलेंगी.
पोल ऑफ पोल्स
एनडीटीवी ने तमाम बड़े एग्जिट पोल के हवाले से एक पोल ऑफ पोल्स किया है. इसमें सभी पोल्स के परिणामों का औसत निकाला गया है. इसके मुताबिक यूपी में इस बार बीजेपी 241 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. हालांकि ये आंकड़ा उसके पिछले प्रदर्शन (312 सीटें) से कमतर है. सपा को 142 सीटें मिलेंगी. उसकी सीटों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगी. बाकी दो बड़ी पार्टियां बसपा और कांग्रेस 6 और 4 सीटों पर सिमट सकती हैं.पिछली बार क्या थे चुनावी परिणाम?
चलते-चलते 2017 विधानसभा चुनाव के आधिकारिक परिणाम की बात कर लेते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक उन चुनावों में बीजेपी गठबंधन को 312 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं तब सत्ता से बेदखल हुई सपा को बड़ा झटका लगा था. उसे महज 47 सीटों पर जीत मिली थी. बीएसपी की हालत और पतली हो गई थी. उसके खाते में केवल 19 सीटें गई थीं. कांग्रेस का हाल और भी बुरा रहा. उसे केवल 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.यहां गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई थी. इस बार भी ऐसा हुआ है. देखना होगा कि क्या इन एग्जिट पोल के नतीजे भी असल परिणामों में तब्दील होंगे.