न्यूज़-24-चाणक्य सर्वे सपा-202
बसपा-85 इंडिया टीवी-सी वोटर सपा- 137-145
बसपा- 130
बीजेपी- 79-89
कांग्रेस-आरएलडी- 39-55 एग्जिट पोल किसी का भी कुछ रहा हो. लेकिन साल 2012 में सपा को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था. सपा को 224, बसपा को 80 और भाजपा को 47 सीटों पर जीत मिली थी. समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव की लीडरशिप में बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया. जबकि ये पार्टी भी 2007 में पूर्ण बहुमत से आई थी. अब जो एग्जिट पोल आएं चिल मारना. दिल से मत लगा लेना. क्योंकि सरकार रिजल्ट से बनती है. लोगों के वोट से बनती है. एग्जिट पोल से नहीं. और जिसे वोटर्स ने पसंद किया है. सरकार उसी की बनेगी. अब चाहे भाजपा हो, बसपा हो या फिर सपा. या ये कहिये चाहे आरएलडी हो, AIMIM हो या फिर कोई पीस पार्टी. रिजल्ट आने से पहले इन एग्जिट पोल को लेकर कतई खुश या दुखी न हो. सच कहूं तो ये महज़ एक अंदाज़ा होते हैं. और जब ये एग्जिट पोल आते हैं तो मुझे 'दस का दम' शो याद आ जाता है. ये शो सलमान खान होस्ट करते थे. और सवाल इस तरह होते थे 'कितने प्रतिशत भारतीय मानते हैं कि सुबह में नाहने से ठंड लगती है.' या कितने प्रतिशत भारतीय मॉर्निंग वॉक करना चाहते हैं. और लोग अंदाज़े लगाते थे. जिसने सटीक अंदाज़ा लगाया वो जीत जाता था. क्योंकि अंदाज़े भी फिट बैठ जाते हैं. और जिसका अंदाज़ा गलत. वो शो से बाहर. तो सबके एग्जिट पोल देखिए और मौज कीजिए. असली पिक्चर तो इलेक्शन कमीशन ही रिलीज़ करेगा. और वही पिक्चर हिट होगी जो यूपी विधानसभा में चलेगी. बाकी तो जय जनादेश! ये भी पढ़िए :
एग्जिट पोल से भी पहले ये रिपोर्ट बताएगी यूपी में किसकी सरकार बनने वाली है

















.webp)


