क्रिकेटर से नेता बने मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) तेलंगाना की जुबली हिल्स (Telangana Jubliee Hills) सीट पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रत्याशी मगंती गोपीनाथ से पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक मगंती गोपीनाथ कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन से 1648 मतों से आगे चल रहे हैं.
Telangana Election Results: मोहम्मद अजहरुद्दीन वाली जुबली हिल्स सीट पर कौन जीत रहा?
अभी तक की गिनती के मुताबिक गोपीनाथ को 27 हजार 571 वोट मिले हैं, जबकि अजहरूद्दीन को 25 हजार 923 लोगोंं ने वोट किया है. बीजेपी के लंकाला दीपक रेड्डी 10 हजार 141 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

अभी तक की गिनती के मुताबिक गोपीनाथ को 27 हजार 571 वोट मिले हैं, जबकि अजहरूद्दीन को 25 हजार 923 लोगोंं ने वोट किया है. बीजेपी के लंकाला दीपक रेड्डी 10 हजार 141 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, 10 राउंड्स की गिनती पूरी हो चुकी है. कुल 26 राउंड की गिनती होनी है. यानी अभी 16 राउंड की काउंटिंग बाकी है. चूंकि गोपीनाथ और अजहरुद्दीन की जीत का मार्जिन बहुत ज्यादा नहीं है, ऐसे में मौजूदा रुझान में किसी तरह के बदलाव का इंतजार रहेगा.
मोहम्मद अजहरुद्दीन पहले भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं. पार्टी ने उन्हें तेलंगाना इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था. ऐसी में जुबली हिल्स एक हाई प्रोफाइल सीट बन गई थी. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कुल 15 विधानसभा सीटें हैं. इन्हीं में से एक सीट है जुबली हिल्स. इससे पहले इस सीट से मगंती गोपीनाथ विधायक बने थे.
अभी तक के रूझानों के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस 63 सीटों पर और भारत राष्ट्र समिति 41 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 8 सीटों पर भाजपा और 6 सीटों पर AIMIM आगे है. कम्युनिस्ट पार्टी को यहां एक सीट पर बढ़त मिली हुई है.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे
इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में मोहम्मद अजहरुद्दीन को उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट पर जीत मिली थी. तब उन्हें कुल 47,454 वोट मिले थे. उन्होंने भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को हरा दिया था. इसके बाद 2014 में उन्हें राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा से सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अजहरूद्दीन को हरा दिया था. तेलंगाना में वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
क्रिकेट करियरमोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत में लगातार तीन शतक लगाए थे. इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना डेब्यू करते हुए अजहरुद्दीन ने 110 रनों की पारी खेली थी. 1989 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. उन्होंने 47 टेस्ट मैचों और 174 ODI मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इनमें से 14 टेस्ट मैच और 90 ODI मैच में भारत तो जीत मिली.
चारों राज्यों के सबसे सटीक नतीजे इस लिंक पर देखें.
वीडियो: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले गिनती का क्या किस्सा खुल गया?