The Lallantop
  • Home
  • Election
  • assembly elections 2023 live blog chhattisgarh rajasthan madhya pradesh liveblog

LIVE: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में BJP की लहर, तेलंगाना में कांग्रेस की इज्जत बची

हिंदी पट्टी के राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ - में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, तेलंगाना ने कांग्रेस को चुना है. 

लल्लनटॉप
1:29 PM
मार्च 14 2024
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में वोटों की गिनती जारी
LIVE UPDATES
5:52 PM
दिसंबर 3, 2023

ये लाइव ब्लॉग यहीं ख़त्म होता है

ये लाइव ब्लॉग यहीं ख़त्म होता है. बाक़ी जो अपडेट्स होंगी, वो आपको हमारी वेबसाइट, ऐप और यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगी. 

बिग थैंक्यू!

5:49 PM
दिसंबर 3, 2023

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा - "तुष्टीकरण और जाति की राजनीति के दिन ख़त्म!"

तीन राज्यों की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा -

"आज के चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है."

मध्य प्रदेश  में 'प्रचंड' जीत पर गृह मंत्री ने पोस्ट किया -

"मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है."

राजस्थान में जीत पर लिखा,

"मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं."

5:37 PM
दिसंबर 3, 2023

अशोक गहलोत ने कहा - 'जनता समझ नहीं पाई..'

राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर CM अशोक गहलोत ने कहा,

"हमने कोई कसर नहीं छोड़ी और चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार थे. हमने सोचा था कि लोग हमारी मौजूदा योजनाओं के आधार पर हमें वोट देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम इसका विश्लेषण करेंगे. मुझे लगा कि लोग PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बदला लेंगे लेकिन मुझे लगता है कि जनता इसे समझ नहीं पाई...''

5:33 PM
दिसंबर 3, 2023

भाजपा की जीत पर बोले उमर अब्दुल्लाह - 'हमें बीजेपी को बधाई देनी होगी'

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने कहा,

"हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी, क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. हम सुन रहे थे कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आसानी से जीत जाएगी. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में भी वो आख़िर में आगे आ जाएंगे. लेकिन नतीजों के बाद सारे दावे बेबुनियाद साबित हुए."

5:29 PM
दिसंबर 3, 2023

राहुल गांधी बोले - "विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी!"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पोस्ट किया -

“मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. 

तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे.”

5:26 PM
दिसंबर 3, 2023

योगी बालकनाथ ने जीत पर क्या कहा?

तिजारा में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार योगी बालकनाथ ने कहा,

"ये सीट हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तिजारा की जनता ने जीती है. उन्होंने मुझे अपनी सेवा करने का सौभाग्य दिया है. सभी फैसले PM मोदी के मार्गदर्शन में लिए गए हैं.."

5:21 PM
दिसंबर 3, 2023

जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ: गौरव भाटिया

हिंदी पट्टी में पार्टी की क्लीन स्वीप पर गौरव भाटिया ने कहा, "लोगों का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है."

4:40 PM
दिसंबर 3, 2023

PM मोदी बोले - 'बिग थैंक्यू!'

चार में से तीन राज्यों - और तीनों हिंदी पट्टी के राज्यों में - जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया,

"जनता-जनार्दन को नमन! 

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है. 

भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं."

4:32 PM
दिसंबर 3, 2023

अशोक गहलोत ने स्वीकारी हार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर पोस्ट किया,

"राजस्थान की जनता के जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. 

मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें."

4:27 PM
दिसंबर 3, 2023

MP: निवाड़ी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार की हैट्रिक

निवाड़ी विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल जैन ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. 

  • Home
  • Election
  • assembly elections 2023 live blog chhattisgarh rajasthan madhya pradesh liveblog

LIVE: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में BJP की लहर, तेलंगाना में कांग्रेस की इज्जत बची

हिंदी पट्टी के राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ - में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, तेलंगाना ने कांग्रेस को चुना है. 

लल्लनटॉप
1:29 PM
मार्च 14 2024
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में वोटों की गिनती जारी
LIVE UPDATES

Advertisement