The Lallantop

Telangana Election Result 2023: ओवैसी ने प्रत्याशी नहीं उतारा, टी राजा सिंह फिर जीत गए!

टी राजा का कहना था कि ओवैसी ने इस सीट से दूरी बनाई ताकि मुस्लिम वोट BRS को चला जाए. लेकिन अंत में जीते वही. लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.

post-main-image
टी राजा सिंह (फोटो सोर्स- आजतक)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिणामों (Telangana Election Results 2023) में कांग्रेस की सरकार बनती नज़र आ रही है. के चंद्रशेखर राव की BRS दूसरे नंबर पर खिसक गई है. भाजपा सत्ता की लड़ाई में थी नहीं, लेकिन वो नतीजों से उत्साहित ज़रूर है. इसका एक कारण है हैदराबाद शहर की गोशामहल सीट पर BJP उम्मीदवार टी राजा सिंह (T Raja Singh) का प्रदर्शन. 17 वें और अंतिम राउंड की गिनती में वो तकरीबन 21 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं. माने उनकी जीत तय है. उनके मुकाबले दूसरे नंबर पर हैं- भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नंद किशोर व्यास. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस की प्रत्याशी मोगिली सुनीता हैं. 

गोशामहल सीट का इतिहास

2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 सीटों पर 30 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग हुई थी. अब तक के रुझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 60 है. 

गोशामहल विधानसभा सीट की बात करें तो यहां उत्तर भारत के इलाकों से आए हिंदू प्रवासी बड़ी संख्या में हैं. इनमें लोधी समुदाय प्रमुख है. इसके अलावा मारवाड़ी, मराठी लोग भी अच्छी तादाद में हैं. कुल वोटर करीब 2 लाख 70 हजार हैं. इनमें 70 हजार से ज्यादा मुस्लिम हैं. टी राजा सिंह लोढ़ा समाज से आते हैं. गोशामहल सीट असदुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र में आती है. इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यहां से प्रत्याशी नहीं उतारा. टी राजा सिंह का कहना था कि ओवैसी ने इस सीट से दूरी बनाई ताकि मुस्लिम वोट BRS को चला जाए.  

कौन हैं टी राजा सिंह?

टी राजा अक्सर विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं. उनकी पैदाइश 15 अप्रैल 1977 की है. उनका राजनैतिक करियर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से शुरू हुआ. वो 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले तक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में मंगलहाट के प्रतिनिधि रहे. साल 2014 में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले टी राजा सिंह BJP में शामिल हुए थे. इसी साल तेलंगाना, आंध्रप्रदेश से अलग हुआ था. तेलंगाना में भी चुनाव हुए. गोशामहल विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर टी राजा सिंह ने चुनाव लड़ा और कांग्रेस के मुकेश गौड़ को 46 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया. 

साल 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टी राजा सिंह ने बीजेपी की टिकट पर गोशामहल पर दोबारा चुनाव लड़ा. उन्होंने BRS (जिसे तब TRS, तेलंगाना राष्ट्र समिति कहते थे) के प्रेम सिंह राठौड़ को 17 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. इस चुनाव में टी राजा सिंह को 61 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि BRS के प्रेम सिंह राठौड़ को करीब 44 हजार वोट मिले थे. साल 2022 में पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर टी राजा सिंह को BJP से निलंबित कर दिया गया. लेकिन 22 अक्टूबर 2023 को उनका निलंबन रद्द कर दिया गया. 

टी राजा सिंह, तेलंगाना में भाजपा के सचेतक (व्हिप) भी रहे हैं.

वीडियो: BJP से सस्पेंड MLA टी राजा सिंह का भड़काऊ बयान, केस दर्ज