कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. उन्होंने केरल के वायनाड (Wayanad) सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन में उन्होंने चुनावी हलफनामा दायर किया है. जिसमें उनकी संपत्तियों से जुड़े आंकड़े हैं. हलफनामे के मुताबिक, फिलहाल उनके पास 55 हजार कैश है. फाइनेंसियल ईयर 2022-23 के दौरान कांग्रेस नेता की कुल आय 1 करोड़ 2 लाख और 78 हजार रुपए रही थी.
राहुल गांधी के पास सिर्फ 55 हजार कैश और लाखों की देनदारी
Rahul Gandhi ने 2004 में जब अपना पहला Lok Sabha Election लड़ा था. तब उनके पास कुल 55 लाख रुपए की संपत्ति थी. जो कि अब बढ़कर बीस करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है.

कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट में 26 लाख 25 हजार रुपए जमा हैं. उन्होंने शेयर मार्केट में कुल 4.33 करोड़ रुपए का निवेश किया है. साथ ही राहुल गांधी ने म्यूचुअल फंड में 3.81 करोड़ रुपए इनवेस्ट किया है. उनके पास 4.2 लाख रुपए के आभूषण हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैच फिक्सिंग में सिर्फ मोदी नहीं, सबसे बड़े अरबपति भी शामिल', विपक्ष की रैली में राहुल के निशाने पर कौन-कौन?
कांग्रेस नेता के पास नेशनल सेविंग स्कीम (NSS), पोस्टल सेविंग्स और इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से करीब 61.52 लाख रुपए जमा हैं. इसके अलावा राहुल के पास 9 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 11 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. इस तरह उनके पास 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
चल संपत्ति | 9,24,59,264 रुपए |
अचल संपत्ति | 11,14,02,598 रुपए |
कुल | 20,38,61,862 रुपए |
हालांकि उनके ऊपर करीब 49,79,184 रुपए की देनदारी भी है. कांग्रेस नेता ने 2004 में जब अपना पहला चुनाव लड़ा था. तब उनके पास कुल 55 लाख रुपए की संपत्ति थी.
पिछली चुनाव में कितनी संपत्ति थी?राहुल गांधी वायनाड सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 का लोकसभा चुनाव भी उन्होंने इसी सीट से लड़ा था. तब के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 15 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. साथ उस समय राहुल के ऊपर 72 लाख रुपए का लोन था. 2019 के चुनाव के बाद से उनकी संपत्ति में लगभग 5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
इस बार के चुनावी हलफनामे की मानें तो कांग्रेस नेता के पास दिल्ली के महरौली इलाके के सुल्तानपुर गांव में दो जगह खेती लायक जमीनें हैं. एक जमीन 2.346 एकड़ में है. वहीं दूसरी जमीन 1.432 एकड़ में फैली है. इन पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का आधा हिस्सा है. हलफनामे में जमीन की कुल कीमत 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार रुपये से अधिक बताई गई है.
केरल की वायनाड सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है.
वीडियो: कांग्रेस नेता ने PM मोदी पर ऐसा क्या बोल दिया कि पहली लाठी मुझे मार ट्रेंड करने लगा?