The Lallantop

राहुल गांधी के पास सिर्फ 55 हजार कैश और लाखों की देनदारी

Rahul Gandhi ने 2004 में जब अपना पहला Lok Sabha Election लड़ा था. तब उनके पास कुल 55 लाख रुपए की संपत्ति थी. जो कि अब बढ़कर बीस करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है.

Advertisement
post-main-image
बैंक में राहुल गांधी के 26 लाख 25 हजार रुपए जमा हैं. (फोटो: ECI)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. उन्होंने केरल के वायनाड (Wayanad) सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन में उन्होंने चुनावी हलफनामा दायर किया है. जिसमें उनकी संपत्तियों से जुड़े आंकड़े हैं. हलफनामे के मुताबिक, फिलहाल उनके पास 55 हजार कैश है. फाइनेंसियल ईयर 2022-23 के दौरान कांग्रेस नेता की कुल आय 1 करोड़ 2 लाख और 78 हजार रुपए रही थी.

Advertisement

कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट में 26 लाख 25 हजार रुपए जमा हैं. उन्होंने शेयर मार्केट में कुल 4.33 करोड़ रुपए का निवेश किया है. साथ ही राहुल गांधी ने म्यूचुअल फंड में 3.81 करोड़ रुपए इनवेस्ट किया है. उनके पास 4.2 लाख रुपए के आभूषण हैं.

Rahul Gandhi affaidavit
राहुल गांधी के चुनावी हलफनामे से स्क्रीनशॉट. (तस्वीर: ECI)

ये भी पढ़ें: 'मैच फिक्सिंग में सिर्फ मोदी नहीं, सबसे बड़े अरबपति भी शामिल', विपक्ष की रैली में राहुल के निशाने पर कौन-कौन?

Advertisement

कांग्रेस नेता के पास नेशनल सेविंग स्कीम (NSS), पोस्टल सेविंग्स और इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से करीब 61.52 लाख रुपए जमा हैं. इसके अलावा राहुल के पास 9 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 11 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. इस तरह उनके पास 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.

चल संपत्ति9,24,59,264 रुपए
अचल संपत्ति11,14,02,598 रुपए
कुल20,38,61,862 रुपए

हालांकि उनके ऊपर करीब 49,79,184 रुपए की देनदारी भी है. कांग्रेस नेता ने 2004 में जब अपना पहला चुनाव लड़ा था. तब उनके पास कुल 55 लाख रुपए की संपत्ति थी.

पिछली चुनाव में कितनी संपत्ति थी?

राहुल गांधी वायनाड सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 का लोकसभा चुनाव भी उन्होंने इसी सीट से लड़ा था. तब के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 15 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. साथ उस समय राहुल के ऊपर 72 लाख रुपए का लोन था. 2019 के चुनाव के बाद से उनकी संपत्ति में लगभग 5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Rahul Gandhi के पास कितनी जमीन?

इस बार के चुनावी हलफनामे की मानें तो कांग्रेस नेता के पास दिल्ली के महरौली इलाके के सुल्तानपुर गांव में दो जगह खेती लायक जमीनें हैं. एक जमीन 2.346 एकड़ में है. वहीं दूसरी जमीन 1.432 एकड़ में फैली है. इन पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का आधा हिस्सा है. हलफनामे में जमीन की कुल कीमत 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार रुपये से अधिक बताई गई है.

केरल की वायनाड सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है.

वीडियो: कांग्रेस नेता ने PM मोदी पर ऐसा क्या बोल दिया कि पहली लाठी मुझे मार ट्रेंड करने लगा?

Advertisement