The Lallantop

Exit Poll 2024: किसी ने 350 सीटें दीं तो किसी ने 400, लेकिन Poll of Polls में NDA को कितनी सीटें?

ज्यादातर एग्जिट पोल्स में NDA को 350 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि विपक्ष के INDIA ब्लॉक 125 से 150 के बीच सीटें दी गई हैं.

post-main-image
NDA गठबंधन को यूपी में 64 से 67 सीटें और INDIA गठबंधन को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं. (फोटो- लल्लनटॉप)

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं (Exit Poll Lok Sabha Election 2024). ज्यादातर पोल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की वापसी का अनुमान लगा रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में NDA को 350 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि विपक्ष के INDIA ब्लॉक 125 से 150 के बीच सीटें दी गई हैं.

सोर्सBJP+INC+अन्य
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया361-401131-1668-20
News Nation342-378153-16921-23
दैनिक भास्कर281-350145-20133-49
इंडिया टीवी-CNX371-401109-13928-38
जन की बात353-368118-13343-48
India News-D-Dynamics362-392141-16110-20
Republic Bharat-Matrize37112547
Republic TV-P MARQ35915430

अलग-अलग राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं, जानिए.

उत्तर प्रदेश में 'कमल ही कमल'

एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, NDA गठबंधन को यूपी में 64 से 67 सीटें और INDIA गठबंधन को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं. INDIA ब्लॉक में कांग्रेस को 1 से 3 और समाजवादी पार्टी को 7 से 9 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वोट शेयर की बात करें तो NDA को 49 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 39 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

तमिलनाडु में INDIA गठबंधन आगे

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य में INDIA गठबंधन को 33 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि NDA गठबंधन के 2 से 4 सीटों पर जीत की संभावना जताई जा रही है. अगर वोट शेयर की बात करें तो INDIA गठबंधन को 46 प्रतिशत और NDA को 22 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

कर्नाटक में NDA की जीत का अनुमान

पोल के अनुसार, कर्नाटक में NDA को 55%और INDIA ब्लॉक को 41% वोट का अनुमान है. NDA को राज्य में 23 से 25 सीटें जबकि INDIA ब्लॉक को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

केरल में NDA का खुल सकता है खाता

पोल की मानें तो केरल में NDA को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो INDIA ब्लाक को 41% वोट का अनुमान है. जबकि NDA को 27% वोट मिल सकता है.

ये भी पढ़ें - Delhi Exit Poll 2024: क्या इस बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी BJP? मनोज तिवारी का क्या होगा?

बिहार में NDA को बड़ा नुकसान

बिहार में NDA को 29 से 33 सीटें मिल सकती हैं, जिनमें भाजपा को 13 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है. JDU को 9 से 11 सीटें और LJP(R) को 4 से 6 सीटें आने की उम्मीद जताई गई है. जबकि INDIA ब्लॉक को 7 से 10 सीटें मिल सकती हैं. इसमें RJD को 6 से 7 और कांग्रेस को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में NDA को 48 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 42 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.

झारखंड में NDA को 50 प्रतिशत वोट

झारखंड में NDA को 8 से 10 सीटें मिल सकती है. वहीं INDIA गठबंधन के लिए 4 से 6 सीटों का अनुमान लगाया गया है. वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 50 प्रतिशत जबकि INDIA गठबंधन को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं.

ये भी पढ़ें- Poll of Polls: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कौन सी पार्टी कितनी सीटें पाएगी, जानें

छत्तीसगढ़ में NDA की एकतरफा जीत का अनुमान

एक्सिस माय टुडे के सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ में NDA को एकतरफा जीत मिल सकती है. सर्वे के अनुसार NDA को 10 से 11 सीट जबकि INDIA ब्लॉक को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में NDA को 57 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

मध्य प्रदेश में NDA करेगी क्लिन स्वीप!

एक्सिस माय इंडिया के सर्वे की मानें तो राज्य में NDA को 28 से 29 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं INDIA गठबंधन को 0 से 1 सीट पर जीत मिल सकती है. वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो यहां INDIA ब्लॉक को 33 फीसदी वोट और NDA को 61 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

राजस्थान में NDA का वोट शेयर 50 प्रतिशत+

राजस्थान में NDA को 16 से 19 सीटें जबकि INDIA गठबंधन को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में NDA को 51 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 41 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.

गुजरात में INDIA ब्लॉक को नुकसान

एक्सिस माय टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार, गुजरात में NDA को 25-26 सीटें मिल सकती हैं. जबकि INDIA ब्लॉक को 0-1 सीट का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो INDIA ब्लॉक को 33 फीसदी वोट मिल सकता है जबकि NDA को 63 फीसदी वोट मिल सकता है.

गोवा में मुकाबला बराबरी का

पोल के अनुसार, गोवा में NDA को 2 में से 1 सीट मिल सकती है. जबकि INDIA गठबंधन को भी 1 सीट मिल सकती है. यानी कि मामला बराबरी का है.

ये भी पढ़ें- Kerala Exit Poll Result 2024: केरल में कांग्रेस गठबंधन को बंपर बढ़त, BJP को भी हो सकता है फायदा

दिल्ली में INDIA गठबंधन का खाता खुल सकता है

पोल के अनुसार, दिल्ली में INDIA गठबंधन का खाता खुल सकता है. एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में NDA को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. जबकि INDIA गठबंधन को 0-1 सीट का अनुमान है. वोट प्रतिशत को देखा जाए तो NDA को 54 प्रतिशत जबकि INDIA गठबंधन को 44 प्रतिशत वोट मिल सकता है. यानी कि NDA को 3 प्रतिशत वोट का नुकसान हो सकता है जबकि INDIA गठबंधन को 3 प्रतिशत वोट का फायदा हो सकता है.

हरियाणा में BJP को नुकसान

एक्सिस माय टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में NDA को 6 से 8 सीटें और INDIA गठबंधन को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो NDA को 48 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 44 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

पंजाब में AAP को नुकसान

पंजाब के लिए एग्जिट पोल का डेटा आ गया है. एक्सिस माय इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में INDIA गठबंधन के लिए 7 से 9 और NDA गठबंधन के लिए 2 से 4 सीटों का अनुमान लगाया है. वोटिंग पर्सेंटेज के मामले में भी INDIA गठबंधन आगे है. INDIA ब्लॉक को 31 फीसदी तो वहीं NDA गठबंधन को 26 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

उत्तराखंड में NDA कर सकती है क्लीन स्वीप

NDA उत्तराखंड की सभी 5 सीटें जीत सकती है. NDA को 60 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA गठबंधन को 35 फीसदी वोट मिल सकता है.

हिमाचल में सिर्फ BJP

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में BJP को सभी चार सीटें मिल सकती हैं. राज्य में INDIA ब्लॉक को 34 फीसदी वोट और NDA को 64 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

असम में INDIA गठबंधन से आगे NDA

असम में INDIA गठबंधन को 2 से 4 सीटें और NDA गठबंधन को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो NDA का वोट शेयर 42 प्रतिशत और कांग्रेस का वोट शेयर 35 प्रतिशत है.

मणिपुर में नहीं खुलेगा NDA का खाता

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मणिपुर की दो में से एक सीट कांग्रेस को जबकि एक सीट अन्य को जा सकती है. जबकि यहां NDA का खाता नहीं खुलने का अनुमान है.

तेलंगाना में भाजपा पार कर सकती है दहाई का आंकड़ा

तेलंगाना में NDA को 11-12 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 4-6 सीटें मिल सकती हैें.

आंध्र प्रदेश में NDA को भारी बढ़त

आंध्र प्रदेश में NDA को भारी बढ़त का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुसार NDA 21-23 सीटें जीत सकती है. वहीं INDIA ब्लॉक का खाता भी नहीं खुलेगा. YSR कांग्रेस को भी नुकसान के आसार हैं. YSR कांग्रेस 2-4 सीट पर रह सकती है.

पोल ऑफ पोल्स

अब बात पोल ऑफ पोल्स की. तमाम पोल्स का ऐवरजे निकालें तो NDA को 350 से 377 सीटें मिलना का अनुमान है. INDIA गठबंधन को 134 से 156 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 27 से 34 के बीच सीटें आने का अनुमान है.

वीडियो: विधानसभा चुनावों में किस पार्टी का पलड़ा भारी, राजदीप, राहुल श्रीवास्तव ने बता दिया