The Lallantop

Bihar Election Result: जीत के बाद CM नीतीश का पहला बयान, चिराग-मांझी-कुशवाहा पर क्या बोले?

रुझानों में साफ तौर पर बिहार में फिर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बन रही है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के रुझानों के मुताबिक, बिहार में NDA को 202 मिलती दिख रही हैं.

Advertisement
post-main-image
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत पर CM नीतीश कुमार ने मतदाताओं का धन्यवाद किया. (PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश का पहला बयान आया है. नीतीश ने उनकी सरकार पर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद किया. बंपर जीत में साथ देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रुझानों में साफ तौर पर बिहार में फिर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बन रही है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के रुझानों के मुताबिक, बिहार में NDA को 202 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ये आंकड़ा बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से बहुत ज्यादा है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के महागठबंधन को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है. महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. बिहार में रिकॉर्ड जीत पर नीतीश कुमार ने X पर लिखा,

Advertisement

"बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, दिल से आभार और धन्यवाद. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए दिल से आभार और धन्यवाद."

इस दौरान नीतीश कुमार गठबंधन के अहम साथियों का धन्यवाद करना नहीं भूले. विधानसभा चुनाव में एकजुटता कायम रखने के लिए उन्होंने चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा,

"NDA गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए NDA गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी और श्री उपेंद्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद और आभार. आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा."

Advertisement

बिहार की 243 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में 91 सीटों पर बढ़त के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरे नंबर JDU है, जिसे 83 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर 25 सीटों पर लीड के साथ RJD है.

वीडियो: बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने कर दिया बड़ा खेल, कांग्रेस को भी छोड़ दिया पीछे

Advertisement