The Lallantop

Mizoram Election 2023 Exit Poll: मिजोरम में बदल सकती है सत्ता, ZPM को कितनी सीटें मिलेंगी?

2018 में हुए मिजोरम विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. तब 10 साल से सत्ता में काबिज कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था और मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने सरकार बनाई थी.

Advertisement
post-main-image
प्रदेश में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), कांग्रेस और ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) के बीच टक्कर है. (फोटो- इंडिया टुडे)

मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों की चर्चा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (India Today-Axis My India Exit Poll) के एग्जिट पोल में ZPM को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. 30 नवंबर को जारी हुए इस एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में ZPM को 28 से 35 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी 40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में ZPM बड़े बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. वहीं MNF को 3 से 7 और कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल सकती है. बीजेपी के खाते में 0-2 सीटें आने का अनुमान है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अलग-अलग एग्जिट पोल्स के आंकड़े इस प्रकार हैं-   

सोर्सMNFZPMINCBJP
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया3-728-352-40-2
एबीपी न्यूज-सी वोटर15-2112-182-80
इंडिया टीवी-CNX14-1812-168-100-2
जन की बात10-1415-255-90-2

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर इस बार कुल 78.40 फीसदी मतदान हुआ है. प्रदेश में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), कांग्रेस और ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) के बीच टक्कर है. 2018 में हुए चुनाव में MNF को 26 सीटें मिली थीं. तब पार्टी का वोट शेयर 37.8 रहा था. कांग्रेस 2018 में पांच सीटें जीती थी. बीजेपी सिर्फ एक सीट जीत पाई थी.

Advertisement

मिजोरम में बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ी है. पहले वो 39 सीटों पर चुनाव लड़ती थी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) के चार उम्मीदवार हैं. राज्य में AAP ने पहली बार चुनाव लड़ा है. इसके अलावा, 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे. 

इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. 10 साल से सत्ता में काबिज कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था और मिजो नेशनल फ्रंट ने सरकार बनाई थी. एग्जिट पोल की मानें तो इस बार सत्ता बदल सकती है.

(ये भी पढ़ें: MP Election 2023 Exit Poll: मध्यप्रदेश में BJP को मिल सकता है प्रचंड बहुमत)

Advertisement

वीडियो: मिजोरम चुनाव देश के बाकी चुनावों से अलग क्यों? नेतानगरी में पता चला

Advertisement