लोक गायिका मैथिली ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. BJP ने उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से टिकट दिया है. BJP ने आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. 12 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में मैथिली ठाकुर का भी नाम शामिल हैं.
किस सीट से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर? बिहार चुनाव में बीजेपी की दूसरी लिस्ट आई
Maithili Thakur एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को BJP में शामिल हुई थीं.


मैथिली कल यानी 14 अक्टूबर को ही BJP में शामिल हुई थीं. 24 घंटे के भीतर उन्हें टिकट भी मिल गया. बीते कुछ दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी कि मैथिली इस बार चुनावी मैदान में नजर आ सकती हैं. BJP नेताओं से बैठक के बाद इस बात के कयास तेज हो गए थे. अब उनकी उम्मीदवारी का ऐलान हो गया है.
14 अक्टूबर को पार्टी जॉइन करने के बाद, लोक गायिका ने X पर पोस्ट किया,
आदरणीय प्रधानमंत्री जी से प्रेरित होकर आज मैंने अपने जीवन में नए सफर की शुरुआत की है. सत्य, सेवा और देशहित को अपना मार्गदर्शक बनाकर राजनीति में कदम रखा है. आपके सहयोग से ही ये सफर सार्थक होगा. आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.
ये भी पढ़ें- मैथिली ठाकुर ने गाने के लिए गांववालों से 5 लाख मांगे?
25 साल की मैथिली ठाकुर और उनके पिता रमेश ठाकुर ने आज से करीब दस दिन पहले BJP के महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद विनोद तावड़े ने एक पोस्ट कर लिखा,
साल 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार देखकर फिर राज्य आना चाहती हैं. आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें. बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर को अनंत शुभकामनाएं.
मैथिली को 12 साल की उम्र में लोकप्रियता मिली, जब उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. वो मैथिली और भोजपुरी गाने गाती थीं. अब उनके यूट्यूब पर 51 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 63 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके भाई ऋषभ ठाकुर, अयाची ठाकुर और उनके पिता रमेश ठाकुर भी गायक हैं. बीते एक दशक में, उन्होंने भारत और विदेश में आयोजित कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर लोगों का ध्यान खींचा.
वीडियो: बिहार की फेमस लोक गायिका मैथिली ठाकुर पर उनके ही गांव वालों ने क्या इल्जाम लगाए? मैथिली के पिता ने कहा...