The Lallantop

"जनता ने नरेंद्र मोदी को...", चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी ने और क्या-क्या कहा?

Lok Sabha Elections Results 2024: राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ा था, देश के गरीब और सबसे कमजोर लोगों ने संविधान बचा लिया.

post-main-image
Rahul Gandhi ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ये चुनाव सिर्फ BJP के खिलाफ नहीं लड़ा था. (फोटो: एजेंसी)

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम (Lok Sabha Elections 2024 Results) आ रहे हैं और इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी कुछ कहा है. राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव परिणामों के जरिए देश की जनता ने एक साफ संदेश दे दिया है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह को सत्ता में नहीं देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई थी, और इस देश के सबसे गरीब और सबसे कमजोर लोगों ने संविधान को बचा लिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ये चुनाव केवल एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने ये चुनाव  BJP और सरकारी मशीनरी के खिलाफ लड़ा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान को एक नया विजन दिया है. उन्होंने आगे कहा,

"मैं इंडिया गठबंधन, कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आपने संविधान बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम ले लिया है."

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने विपक्षियों को डराया धमकाया. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया और उनका दुरुपयोग किया गया. गांधी ने आगे कहा,

"मैं आपको सच बताऊं, जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज किया, मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा, पार्टियां तोड़ीं, तब मेरे दिमाग में सिर्फ ये था कि हिंदुस्तान के लोग अपने संविधान के लिए लड़ जाएंगे."

गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों से जो वादे किए हैं, वो उनको पूरा करेगी. फिर चाहें बात जाति जनगणना की हो या फिर महालक्ष्मी योजना की.

इससे पहले, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी बनाम जनता था और इसमें जनता की जीत हुई है. खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी विनम्रता से जनमत को स्वीकार करती है. साथ ही साथ ये भी कहा कि ये जनमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. उन्होंने कहा,

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जगह अपने नाम पर वोट मांगे. ये चुनाव परिणाम उनकी राजनीतिक और नैतिक हार है."

खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक पॉजिटिव कैंपेन चलाया. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो के खिलाफ उल्टी-सीधी बातें कहीं. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को विश्वास हो गया था कि अगर मोदी जी को एक और मौका दिया तो अगला हमला लोकतंत्र पर होगा.

बात लोकसभा चुनाव परिणामों की करें तो BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 294 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं INDIA गठबंधन के खाते में 231 सीटें आती दिख रही हैं. बहुमत का आंकड़ा 272 है.

वीडियो: रायबरेली के चुनावी मैदान में राहुल गांधी Vs दिनेश प्रताप सिंह, क्या है BJP का दांव?