The Lallantop

JDU के ललन सिंह वोट मांग रहे थे, शख्स ने हाथ पकड़ा और पूछा- 'कोरोना में भी नहीं दिखे, 5 साल कहां थे?'

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में Lalan Singh से लोगों ने पिछले पांच साल के कामकाज का हिसाब मांग लिया. वीडियो में देखिए फिर हुआ क्या?

post-main-image
ललन सिंह को BJP कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा. (फोटो- आज तक, स्क्रीनग्रैब)

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) को अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा है. पटना से सटे हुए मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में JDU के बड़े चेहरे ललन सिंह मौजूदा सांसद हैं. एक पब्लिक मीटिंग में ललन सिंह को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. JDU फिलहाल NDA की सहयोगी पार्टी है. 

5 साल के काम का हिसाब मांगा

दरअसल, कार्यकर्ताओं ने ललन सिंह से उनके पांच साल के कामों का हिसाब मांग लिया. आज तक से जुड़े गोविंद सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ में मौजूद एक शख्स ने उनसे पूछा कि पांच साल में आपने क्या काम किया है? उसका हिसाब दीजिए तभी वोट देंगे. उन पर आरोप लगाया कि वो एक बार भी मुंगेर नहीं आए. कोरोना के समय भी नहीं आए. जबकि विधायक जी रात के 1 बजे भी पहुंच जाते थे. ललन सिंह ने सवाल का जवाब देते हुए कहा,

कोरोना के समय किसी को निकलने की अनुमति ही नहीं थी. मुंगेर के सभी मोहल्ले में हमने फॉगिंग करवाने का काम किया था.

ये भी पढ़ें- लालू यादव को क्या फायदा पहुंचाने वाले थे ललन सिंह? नीतीश ने पता चलते ही 'खेल' कर दिया

ललन सिंह के सामने 'बाहुबली' की पत्नी 

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को वोटिंग है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर लोकसभा सीट पर ललन सिंह और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के बीच सीधी टक्कर हुई थी.अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. इस सीट पर आरजेडी ने कुछ ही महीने पहले जेल से जमानत पर बाहर आए अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को टिकट दिया है. जबकि जेडीयू ने अपने मौजूदा सांसद ललन सिंह को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है.

 

वीडियो: JDU नेता ललन सिंह की मीट पार्टी, बिहार में नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने पूछा- शहर के कुत्ते कहां गए?