झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट (Godda Loksabha Election Results) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) लगातार चौथी बार जीत गए हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उन्हें कुल 6 लाख 93 हजार 140 वोट मिले हैं. निशिकांत दुबे ने 1 लाख 1 हजार 813 वोटों के अंतर से कांग्रेस के प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) को हरा दिया है.
Loksabha Election Results Live: गोड्डा से BJP के निशिकांत दुबे का क्या हाल है?
Nishikant Dubey पिछले लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections) में लगातार तीन बार गोड्डा सीट से जीत चुके हैं.

झारखंड में BJP ने सहयोगी AJSU पार्टी के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत 13 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा. दूसरी तरफ सत्तारूढ़ JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन है. दोनों ने ही अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस बार आक्रामक रूप से प्रचार किया. पिछले तीन लोकसभा चुनावों में झारखंड में अपने डॉमिनेंस के बावजूद इस बार आंतरिक कलह, टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी और आदिवासी विरोध की वजह से BJP राज्य में मुश्किल लड़ाई लड़ती दिखी.
हालांकि, इस सबके बीच गोड्डा BJP के लिए सेफ सीट मानी जाती है. निशिकांत दुबे लगातार तीन बार गोड्डा से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.
2019 लोकसभा चुनावों में निशिकांत दुबे ने 6 लाख 37 हजार 610 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. और एक लाख 81 हजार वोटों के अंतर से तब JVM(P) के उम्मीदवार रहे प्रदीप यादव को हराया था. बता दें, फरवरी 2020 में JVM(P) BJP में मर्ज हो गई थी. उस वक्त प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल हुए थे.
उससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में निशिकांत दुबे ने 3 लाख 80 हजार 500 वोट पाकर जीत हासिल की थी. तब कांग्रेस के फुरकान अंसारी को 3 लाख 19 हजार 818 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, PA के नौकर के घर से मिले थे 37 करोड़ रुपये
बिहार के रहने वाले निशिकांत दुबे सबसे पहले 2009 में गोड्डा सांसद चुने गए थे. उसी साल उनकी राजनीति में एंट्री भी हुई थी. पॉलिटिक्स में आने से पहले वो एस्सार ग्रुप के कॉर्पोरेट हेड थे. पिछले साल TMC की महुआ मोइत्रा से जुड़े 'कैश फॉर क्वेरी' केस के दौरान निशिकांत दुबे ने खूब सुर्खियां बटोरीं. वो केस निशिकांत दुबे के एक लेटर से ही शुरू हुआ था. उन्होंने महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
गोड्डा लोकसभा सीट के अंडर 6 विधानसभा सीटें (मधुपुर, देवघर, जरमुण्डी, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा) आती हैं. इसमें देवघर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. गोड्डा सीट पर पिछड़ी जातियों और मुस्लिमों का दबदबा है. अनुसूचित जाति की आबादी करीब 11 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी करीब 12 फीसदी है. 2019 विधानसभा चुनावों में BJP ने यहां की दो सीटों (देवघर, गोड्डा), JMM ने एक सीट (मधुपुर), कांग्रेस ने दो सीट (महगामा, जरमुण्डी) और JVM(P) ने एक सीट (पोड़ैयाहाट) पर जीत दर्ज की थी.
वीडियो: पीएम मोदी के पसंदीदा निशिकांत दुबे अडानी प्लांट, महुआ मोइत्रा और टाइगर जयराम महतो पर क्या बोले?