The Lallantop

जहां माता-पिता वहां हो रही बमबारी... ईरान की बेटी की PM मोदी से गुहार, कहा- युद्ध रुकवा दीजिए

महिला ने बताया कि उनका परिवार Iran के हम्दान क्षेत्र में रहता है. वहां के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां की आम जनता डर के साये में जी रही है, उन्हें हर पल जान गंवाने का डर सता रहा है.

Advertisement
post-main-image
अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीर के साथ ईरानी महिला. (फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
जगत गौतम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाली एक ईरान की महिला का अपने परिवार से संपर्क टूट गया है. इजरायल के हमले (Israel Attacks Iran) के बाद वो अपने माता-पिता, भाई-बहन और भाभी का हाल जानने की लगातार कोशिश कर रही हैं, लेकिन किसी से भी बात नहीं हो पा रही है. अपना हाल बताते हुए वो मीडिया के सामने ही रोने लगीं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, ईरान की मूल निवासी फाइजा ने करीब एक साल पहले मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर से शादी की. अब वो यहीं रहती हैं. दिवाकर एक यूट्यूबर हैं और उनका एक कैफे भी है. 

फाइजा ने बताया कि उनका परिवार ईरान के हम्दान क्षेत्र में रहता है. वहां के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां की आम जनता डर के साये में जी रही है, उन्हें हर पल जान गंवाने का डर सता रहा है. फाइजा ने कहा कि ये संघर्ष मानसिक तौर पर भी लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए उनका ईरान जाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ दिनों में हालात सुधर जाएंगे और तनाव खत्म होगा. ईरानी महिला ने भावुक होकर कहा, 

Advertisement

कई दिनों से घरवालों की आवाज तक सुनने को नहीं मिली है. मैं भारत सरकार से गुजारिश करती हूं कि वो इस संघर्ष को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं. खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी अपील है कि वो दोनों देशों के नेताओं से संवाद करें और शांति स्थापित करने की दिशा में पहल करें.

फाइजा ने कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा है कि अगर पीएम मोदी जैसे नेता मध्यस्थता करेंगे तो ये संघर्ष कम होगा और बेकसूर लोगों की जान बचेगी. 

मीडिया से बातचीत के दौरान ही फाइजा के पति के मोबाइल पर ईरान से उनके किसी जानने वाले का वीडियो कॉल आया था. कॉल करने वाले के चेहरे पर डर और चिंता साफ दिखी. हालांकि, खराब नेटवर्क के चलते फोन कट गया और उनकी बात नहीं हो पाई.

Advertisement
पीएम मोदी का बर्थडे मनाया था

फाइजा ने एक और जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था, तब उन्होंने ईरान में अपने परिवार के साथ उनका जन्मदिन भी मनाया था. अब वो पीएम से आग्रह कर रही हैं कि वो इजरायल-ईरान मामले में शांति के लिए पहल करें.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप की धमकी पर अयातुल्लाह का जवाब, नहीं रूकेंगे इजरायल पर हमले

Advertisement