The Lallantop

बिहार के 'सिंघम' चुनाव में फ्लॉप, पूर्व IPS शिवदीप लांडे को दोनों सीटों पर कितने वोट मिले?

Bihar Election Result 2025: 49 साल के शिवदीप लांडे के हलफनामे के मुताबिक, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. वे प्रोफेशनल ग्रेजुएट हैं. लेकिन फिर भी चुनाव हार गए.

Advertisement
post-main-image
पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप डब्ल्यू. लांडे. (फोटो: ITG)

बिहार के पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप डब्ल्यू. लांडे (Shivdeep Lande) की पहली राजनीतिक पारी अच्छी नहीं रही. लोग उन्हें ‘बिहार का सिंघम’ कहते हैं. जनता में अपनी लोकप्रियता होने के बावजूद, वे इसे वोटों में नहीं तब्दील कर पाए. शिपदीप लांडे, अररिया और जमालपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे, लेकिन दोनों जगहों से उन्हें करारी शिकस्त मिली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जमालपुर सीट पर JDU उम्मीदवार नचिकेता मंडल ने 96,683 वोटों के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी (IIP) के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को 36,228 वोटों से हराया. जबकि पूर्व IPS लांडे, 15655 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे. 

अररिया में भी यही नतीजा निकला. फाइनल नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार अबिदुर रहमान ने 91,529 वोटों के साथ JDU की शगुफ्ता अजीम को 12,741 वोटों से हराया. पूर्व IPS शिवदीप लांडे को महज 4085 वोट ही मिले.

Advertisement

49 साल के शिवदीप डब्ल्यू. लांडे के हलफनामे के मुताबिक, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. वे प्रोफेशनल ग्रेजुएट हैं. उनकी कुल संपत्ति 20.4 करोड़ रुपये और देनदारियां 2.7 करोड़ रुपये हैं. पुलिस अधिकारी रहते हुए सख्त एक्शन और जनता से जुड़ाव की वजह से उनकी मजबूत छवि बनी थी, लेकिन राजनीति में उनकी पहली एंट्री बुरी तरह फ्लॉप रही और उन्हें हार मिली.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी से उनके चाणक्य ने पूछा था- 'शपथ में PM मोदी को बुलाएंगे?', नतीजे आए तो लोगों ने क्लास लगा दी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 202 सीटें हासिल कीं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाला महागठबंधन (MGB) केवल 35 सीटें ही हासिल कर पाया. PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 14 नवंबर की शाम को बिहार विधानसभा चुनावों में NDA की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया और ‘शानदार’ जनादेश के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.

Advertisement

PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और ओडिशा के नुआपाड़ा में हुए उपचुनावों में जीत के लिए भी मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज का दिन सिर्फ NDA की ही जीत नहीं है, यह लोकतंत्र की भी जीत है. 

वीडियो: बिहार चुनाव में नेताओं के रिश्तेदारों का क्या हुआ?

Advertisement