The Lallantop

मुस्तफाबाद सीट से BJP की बड़ी जीत, दिल्ली दंगों के आरोपी 'ताहिर हुसैन' ने बिगाड़ा AAP का खेल!

Delhi Election Results: दिल्ली की Mustafabad Seat से BJP कैंडिडेट Mohan Singh Bisht ने जीत दर्ज की है. AAP ने इस सीट से Adil Ahmad Khan को चुनावी मैदान में उतारा था.

post-main-image
मुस्तफाबाद सीट से BJP ने जीत दर्ज की (फोटो: आजतक)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है (Delhi Election Results). दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट (Mustafabad Election Result) से BJP कैंडिडेट मोहन सिंह बिष्ट (MOHAN SINGH BISHT) ने जीत दर्ज की है. हालांकि अभी आधिकारिक एलान होना बाकी है. AAP ने इस सीट से आदिल अहमद खान (Adil Ahmad Khan) को चुनावी मैदान में उतारा था. बता दें कि इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. यहां तकरीबन 69.01% वोटिंग हुई है.

दूसरी तरफ, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए है. BJP के प्रवेश वर्मा ने यहां 3182 वोटों से जीत हासिल की है. केजरीवाल का यह चौथा चुनाव था और वे पहली बार चुनाव हारे हैं. वहीं, आतिशी कालकाजी सीट से जीत गई है और मनीष सिसोदिया, जंगपुरा सीट से करीबी अंतर से हार गए हैं. 

AIMIM ने बिगाड़ा AAP का खेल!

दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट पर ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा था. जिन्हें करीब 30 हजार वोट मिले हैं. वहीं, मोहन सिंह बिष्ट और AAP प्रत्याशी आदिल अहमद खान के बीच हार-जीत का अंतर लगभग 17 हजार है. 

बताते चलें कि 24 फरवरी 2020 को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगा हुआ था. इस दंगे में 53 लोगों की जान चली गई थी और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. दिल्ली दंगों के दौरान 25 फरवरी 2020 को ताहिर हुसैन पर IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या करने का आरोप लगा था. ताहिर ने चुनाव प्रचार के लिए हाईकोर्ट से 14 जनवरी से 9 फरवरी तक अंतरिम जमानत मांगी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें 29 जनवरी से 3 फरवरी तक दिन के समय चुनाव प्रचार के लिए रिहा कर दिया गया.

पहली बार इस सीट पर ‘मोहन बिष्ट’

BJP कैंडिडेट मोहन सिंह बिष्ट 5 बार के विधायक रह चुके हैं. अब तक वो करावल नगर की सीट से चुनाव लड़ा करते थे. लेकिन इस बार BJP ने करावल नगर से उनका टिकट काट दिया. बाद में, मोहन सिंह बिष्ट की नाराजगी को देखते हुए उन्हें मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया. मुस्तफाबाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.

दिल्ली चुनाव के लिए वोटों की गिनती के सारे लाइव ट्रेंड्स और परिणाम के लिए यहां क्लिक करें

2020 में AAP की जीत

इससे पहले साल 2020 के चुनाव में मुस्तफाबाद सीट पर मुकाबला AAP और BJP कैंडिडेट्स के बीच था. तब यहां AAP के प्रत्याशी हाजी युनूस ने बीजेपी के जगदीश प्रधान को 20 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस के अली मेहदी 5,355 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. हाजी युनूस को 98,850 वोट मिले तो जगदीश प्रधान को 78,146 वोट मिले थे. 

वीडियो: Delhi Elections: दिल्ली दंगों के दौरान ताहिर हुसैन की छत पर पत्थर, मोहल्ले वालों ने क्या बता दिया?