The Lallantop

अवैध खनन में शामिल 'मंत्रियों' के खिलाफ कार्रवाई से किसने रोका था? कैप्टन ने ये जवाब दिया

दी लल्लनटॉप के इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कई 'खुलासे' किए हैं.

post-main-image
The Lallantop के संपादक Saurabh Dwivedi ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री Captain Amrinder Singh का इंटरव्यू किया है.
दी लल्लनटॉप के विशेष चुनावी कार्यक्रम 'जमघट' का कारवां उत्तर प्रदेश से होते हुए अब पंजाब पहुंच गया है. इस मंच के जरिये हम अलग-अलग नेताओं के इंटरव्यू कर रहे हैं, उनसे उनकी सियासत और जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं.  इसी क्रम में हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह से कई जरूरी सवाल पूछे. हाल ही में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने खनन को लेकर पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की है. कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि जब वो मुख्यमंत्री थे, तब कांग्रेस सरकार के कई मंत्री इस तरह के अवैध कामों में शामिल थे. इस हमारे संपादक ने पूछा,
"कहा जा रहा है कि जब आप मुख्यमंत्री थे, तब तो आपने इन सब चीजों को लेकर कुछ नहीं बोला. पूछा जा रहा है कि अगर माइनिंग हो रही थी, तो एक मुख्यमंत्री के तौर पर कैप्टन ने क्यों इसे नहीं रोका? क्या कांग्रेस आलाकमान ने कुछ ना करने के लिए कहा था?"
जवाब में कैप्टन बोले,
"कांग्रेस आलाकमान ने इसमें कोई रोल अदा नहीं किया. सिर्फ मुझे कांग्रेस प्रेसिडेंट (सोनिया गांधी) ने एक दिन पूछा कि ये हो रहा है? मैंने कहा कि हो रहा है. तो आप क्या करने जा रहे हैं? मैंने उनको लिस्ट दी. जिसमें 40-50 लोगों के नाम थे. मिनिस्टर थे उसमें. मैंने कांग्रेस प्रेसिडेंट से पूछा कि बोलिए किसको निकालूं. वो चुप कर गईं. कुछ नहीं बोला."
कैप्टन ने आगे कहा कि आखिर वो कितने लोगों को निकालते. लेकिन कांग्रेस प्रेसिडेंट को समझना चाहिए था कि 40 से ऊपर लोग इसमें शामिल थे. मंत्री भी. कैप्टन ने ये भी बताया कि उन्हें पार्टी से निकालने का मन पहले से ही बना लिया गया था. इसका माहौल बनाने के लिए सामने लाए गए तथाकथित सर्वे फर्जी थे.