बीजेपी सांसद भोला सिंह पर आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप लगा है.
17वीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. देश की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है. बुलंदशहर सीट पर भी वोटिंग जारी है. यहां से बीजेपी के सांसद हैं भोला सिंह. आरोप है कि वह मतदान केंद्र के अंदर लोगों से मिले, उनके साथ फोटो खिंचवाई और आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई और दिनभर के लिए नजरबंद कर दिया गया. बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उनका कहना है कि
जेपी जनता इंटर कॉलेज का प्रकरण है. पहले तो मैं ये बताना चाहूंगा कि सभी प्रत्याशी और जितने भी एजेंट हैं, जो निर्धारित पॉलिटिकल एजेंट होता है वह अपने-अपने बूथ पर जाकर देख सकता है. सिक्युरिटी ने उनको (भोला सिंह) बूथ देखने से रोका था, लेकिन उनको निर्देशित किया गया कि वह अपना बूथ देख सकते हैं. बूथ देखने का एक तरीका होता है, गाइडलाइंस तय है कि प्रत्याशी अपना बूथ देख सकते हैं. लेकिन उसमें किसी से बात नहीं करेंगे किसी से ब्लेसिंग नहीं लेंगे. जब पता चला कि उनके द्वारा इस तरह का किया गया, वो चीज पिक्चर में आई तो तुरंत संज्ञान लिया गया. उनको नोटिस जारी किया गया और आज के लिए नजरबंद कर रहे हैं.
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया जिसमें दिख रहा है कि भोला सिंह जहां वोटिंग हो रही है यानी ईवीएम वाले कक्ष में जाने के लिए कहते हैं लेकिन सिक्युरिटी वाला उन्हें रोक देता है. इसके बाद वह डीएम को फोन लगाते हैं, सिक्युरिटी वाले से बात कराते हैं फिर अंदर चले जाते हैं.
क्या कहना है भोला सिंह का
एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. भोला सिंह से कहा कि लोग वोट डालकर बाहर आ रहे थे, और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे, मैंने लोगों को धन्यवाद बोला. मैंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. मैं मतदान कक्ष में व्यवस्था देखने गया था, ईवीएम के पास नहीं गया. हालांकि डीएम ने उन्हें नोटिस जारी किया है साथ ही दिन भर के लिए नजरबंद करने का भी आदेश दिया है.
नोटबन्दी में 40,000 की नौकरी गई, फिर भी समर्थन मोदी को