The Lallantop

Bihar Election Result Live: पप्पू यादव के पूर्णिया में महागठबंधन हुई फेल, NDA को कितनी सीटें मिलीं?

Purnia Seat Result: धमदाहा सीट पर पप्पू यादव खुद संतोष कुमार कुशवाहा के प्रचार में उतरे थे. मगर दोनों मिलकर भी लेसी सिंह को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
पूर्णिया नगर की सीट पर सीटिंग विधायक विजय कुमार खेमका लीड में हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) की वोट काउंटिंग अपने पूरे उफ़ान पर है. ऐसे में जनता की निगाह पूर्णिया (Purnia) पर भी टिकी हुई है. ये वही जगह है, जहां से राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव (Pappu Yadav) निर्दलीय सांसद चुने गए हैं. इस जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 5 पर NDA ने अपनी बढ़त बना ली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, पूर्णिया नगर की सीट पर सीटिंग विधायक विजय कुमार खेमका लीड में हैं. वो कांग्रेस प्रत्याशी जीतेंद्र कुमार की तुलना में 36778 वोट से आगे चल रहे हैं. अमौर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल ईमान 34009 की लीड ले रहे हैं. दूसरे नंबर पर चल रहे जदयू के सबा ज़फ़र को अबतक 54445 मत हासिल हुए हैं.

बायसी में भी AIMIM के गुलाम सरवर टेबल टॉपर बने हुए हैं. उन्हें भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार के मुकाबले 48630 मतों की बढ़त मिली है. बनमनखी में बिहार के पर्यटन मंत्री रह चुके भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि और कांग्रेस के देव नारायण रजक के बीच मुकाबला चल रहा है. खबर लिखे जाने तक ऋषि 22765 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

Advertisement

कसबा में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को बढ़त मिली है. नितेश कुमार सिंह कांग्रेस के मोहम्मद इरफ़ान आलम को 13206 मतों से पीछे छोड़ चुके हैं. रुपौली में जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल 29444 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने 4 बार की विधायक बीमा भारती को पछाड़ दिया है. बता दें कि बीमा जदयू में रहते हुए बिहार सरकार की गन्ना उद्योग मंत्री भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: https://www.thelallantop.com/election/post/bihar-congress-chief-rajesh-ram-mla-afaq-alam-audio-viral-pappu-yadav-purnea-kasba

मगर इन सबसे भी ज्यादा चर्चा धमदाहा में चल रहे मुकाबले की है. यहां बिहार की फूड एंड कंज्यूमर मिनिस्टर लेसी सिंह और पूर्णिया से से दो बार के सांसद रह चुके संतोष कुशवाहा के बीच मुकाबला चल रहा है. लेसी इस सीट से लगातार 5 बार की विधायक हैं. वहीं संतोष पूर्व में भाजपा की तरफ़ से एक बार के विधायक और जदयू की तरफ़ से दो बार के सांसद रह चुके हैं.

Advertisement

संतोष चुनाव से ठीक पहले ही राजद से जुड़े हैं. उनका प्रचार करने के लिए खुद पप्पू यादव मैदान में उतरे थे. बावजूद इसके ये दोनों नेता लेसी सिंह के गढ़ को भेदने में नाकाम साबित हो रहे हैं. खबर लिखने जाने तक लेसी 32780 मतों से आगे चल रही हैं.

pappu yadav
चुनाव प्रचार के दौरान पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा.

कुलमिलाकर, पप्पू यादव के जिले में भाजपा को 2, जदयू को 2, LJPRV को 1 और AIMIM को 2 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. इस हिसाब से देखें तो NDA के खाते में सीमांचल के इस इलाके से 5 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. वहीं AIMIM को 2 सीटों पर लीड मिलने से महागठबंधन का खाता फ़िलहाल सूना नज़र आ रहा है.

वीडियो: मंच से धक्का दिया तो तेजस्वी यादव पर क्या बोले पप्पू यादव?

Advertisement